तमन्ना भाटिया और मनीष पॉल संग मुन्नी बदनाम हुई गाने पर डांस कर रहे थे सलमान खान, तभी गुत्थी की हुई एंट्री और भाईजान...

सलमान खान का दबंग द टूर रिलोडेड से एक परफॉर्मेंस वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुन्नी बदनाम हुए गाने पर गुत्थी के साथ डांस करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
गुत्थी को देख खूब हंसे सलमान खान
नई दिल्ली:

दुबई ने एक यादगार रात देखी. जहां सलमान खान ने दबंग द टूर रिलोडेड में परफॉर्म किया, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर, आस्था गिल और मनीष पॉल भी शामिल थे. इसी इवेंट से एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर सुनील ग्रोवर एक बार फिर गुत्थी के अवतार में लौटते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर सलमान खान की डांस के दौरान हंसी नहीं रुक रही है. वहीं फैंस भी वीडियो पर फनी इमोजी के साथ मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में दबंग फिल्म का गाना मुन्नी बदनाम हुई बजता सुनाई दे रहा है. जबकि सलमान खान के साथ तमन्ना भाटिया और मनीष पॉल इसके हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जैसे ही गुत्थी के लुक में सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है और वह सलमान खान के पीछे जाकर डांस करने लगते हैं तो भाईजान की हंसी छूट जाती है और वह उनसे दूर खड़े होकर खूब खिल खिलाकर हंसते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

वीडियो को देखते ही फैंस की भी हंसी छूट गई है और उन्हें हंसने वाला इमोजी शेयर किया है. वहीं गुत्थी के किरदार को वापस देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं. आपको याद दिला दें कि गुत्थी का किरदार द कपिल शर्मा शो का एक मजेदार किरदार था, जिसे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई होने के बाद फैंस ने काफी याद किया था. 

Advertisement

इससे पहले एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया, जिसमें स्टेज पर वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं. लुक की बात करें तो एक्टर जहां ऑल ब्लैक फॉर्मल आउटफिट में दिखे तो वहीं तमन्ना भाटिया ब्लू चमकते आउटफिट में नजर आईं. 

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान के दबंग  द टूर रिलोडेड के रिहर्सल के वीडियो बीते दिन काफी चर्चा में रहे थे, जिसमें एक्टर को ओ ओ जाने जाना पर डांस करते हुए देखा गया था. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India