शाहरुख के बाद अब सलमान ने किया लुंगी डांस, साथ देने आए आरआरआर वाले राम चरण- देखें किसी का भाई किसी की जान का वीडियो

शाहरुख खान ने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में लुंगी डांस किया था. जिसे काफी पसंद किया गया था. शाहरुख खान ने बाद अब सलमान खान ने भी लुंग पहन ली है. भाईजान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान के चार्टबस्टर गानों ने दर्शकों को जी भर कर एंटरटेन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शाहरुख के बाद अब सलमान ने किया लुंगी डांस
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में लुंगी डांस किया था. जिसे काफी पसंद किया गया था. शाहरुख खान ने बाद अब सलमान खान ने भी लुंग पहन ली है. भाईजान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान के चार्टबस्टर गानों ने दर्शकों को जी भर कर एंटरटेन किया है. ऐसे में अब जब फिल्म अपनी रिलीज के करीब बढ़ रही है, तो सुपरस्टार लगातार अलग-अलग फ्लेवर के साथ पेश किए गए गानों के जरिए दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. हालांकि इसकी शुरूआत सुपरस्टार ने अपने रोमांटिक सॉन्ग 'नैयो लगदा' के साथ की, और उसके बाद एक पंजाबी डांस नंबर बिल्ली बिल्ली जारी किया, इसके बाद फिर फॉलिंग इन लव आया और हाल में फिल्म का बठुकम्मा पेश किया गया जिसमें एक कल्चरल सॉन्ग की झलक दिखाई दी. लेकिन अब बारी फिल्म के एक और धमाकेदार गाने 'येंतम्मा' है, जो दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं होने वाला है.

इस गाने को लेकर पहले से ही फैन्स के उत्साह को अगले स्तर तक बढ़ाने वाले सलमान खान और उनकी टीम ने हाल ही में गाने का टीजर जारी किया था, जिसमें उस धमाके की झलक दी गई है जो सुपरस्टार गानों में अक्सर देखा जाता है. पर अब फिल्म का पूरा गाना समाने चुका  है और जैसा कि हम देख सकते हैं कि यह निश्चित रूप से हिंदी और तेलुगू दर्शकों के लिए एक ट्रीट है, जो आखिर में लुंगी के साथ दिल खोलकर डांस करेंगे. सलमान खान के तड़के के साथ, भारत के दक्षिणी हिस्से की समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाते हुए, इस गाने में साउथ सुपरस्टार राम चरण भी हैं. अपने गाने नाटू नाटू के लिए ऑस्कर जीतने के बाद, साउथ सेंसेशन सलमान खान के साथ थिरकती नजर आ रही है, जो प्रशंसकों को क्रेजी करने लायक है.

ऐसे में जबरदस्त बीट्स से लोगों को दीवाना बनाने के सभी तत्वों के साथ, येंतम्मा ने सलमान खान, राम चरण, वेंकटेश दग्गुबाती और पूजा हेगड़े को एक ही फ्रेम में एक साथ लाया है ताकि सीटी-मार डांस मूव्स के साथ धमाल मचा सके. यानी एंटरटेनमेंट से भरपूर यह गाना साल का कूलेस्ट स्वैग सॉन्ग माना जाने लायक है. इसके अलावा, सुपर एनर्जेटिक नजर आ रहें सलमान खान ने किसी का भाई किसी की जान के गाने को अपना सब कुछ दिया हैं. इस गाने में वो कई रूप और रंगों में दिखाई दे रहे हैं जिसे  मिस नहीं किया जा सकता है. कह सकते है कि सुपरस्टार के लिए उनका जुनून, उनकी एनर्जी और कमिटमेंट बहुत रोमांचक. ऐसे में कोई हैरानी नही कि क्यों वो बिगेस्ट नेशनल सुपरस्टार है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India