शाहरुख खान ने हिंदी फिल्म इंड्स्ट्री में बेताज बादशाह की तरह काम किया है. उन के दौर में उनकी अमूमन हर फिल्म हिट, सुपरहिट या ब्लॉक बस्टररही है. लेकिन ये भी कहते हैं न कि चढ़ता हुआ सूरज कभी न कभी ढलता जरूर है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा दौर भी आया जब फिल्में चलाने के लिए किंग खान को कई जतन करने पड़े. सलमान खान का भी सहारा लेना पड़ा. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी रही. जिसकी नैया सलमान खान और शाहरुख खान मिलकर भी पार नहीं लगा सके. और किंग खान की ये बिग बजट मूवी सुपर डुपर फ्लॉप हो गई.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम है जीरो. जीरो 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान हमेशा से बहुत अलग किस्म के रोल में दिखाई दिए थे. फिल्में में वो एक छोटे कद के किरदार में थे. जिसकी लाइफ में कैटरीना कैफ जैसी हसीना आती है. और, अनुष्का शर्मा से भी वो प्रभावित होते हैं. इस फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया था. जीरो के कुछ गाने भी बेहद हिट रहे. इसके बाद भी फिल्म वो मुकाम हासिल नहीं कर सकी जो शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में अचीव करती हैं. किसी भी फिल्म के चलने के लिए सिर्फ इन सितारों का नाम ही काफी होता है. लेकिन ये भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके.
फिल्म जीरो को डायरेक्ट किया था आनंद एल राय ने. फिल्म को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. बड़े बड़े नामों के अलावा आलीशान सेट्स, विदेशों में शूटिंग और इफेक्ट्स का भी पूरा इस्तेमाल हुआ. इस वजह से फिल्म का बजट ही दो सौ करोड़ रु पार पहुंच गया. लेकिन फिल्म को शाहरुख खान के स्टारडम का फायदा न देश में मिला न विदेश में मिला. ये फिल्म दुनियाभर से केवल 178 रु. की कमाई ही कर सकी. फिल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई और डिजास्टर साबित हुई. फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये था.