संजय लीला भंसाली की इस मूवी के लिए सलमान खान ने मनाया था मां हेलेन को, माधुरी दीक्षित थीं पहली पसंद 

सलमान खान की वो फिल्म, जिसे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने निर्देशन किया था. वहीं उनकी सौतेली मां हेलन ने भी काम किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सौतेली मां हेलन को इस फिल्म के लिए मनाया था सलमान खान ने
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली का नाम तो आप सबने सुना ही होगा, जहां मूवीज अपने लीड किरदार के नाम से जानी जाती है, वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्में उनके नाम से चलती है, और बिकती भी है. चाहे वो देवदास, बाजीराव मस्तानी, हीरा मंडी, पद्मावत या गंगूबाई ही क्यों न हो. ये डायरेक्टर अपनी बारीकियों के साथ तैयार किए गए भव्य सेट्स के लिए जाने जाते हैं. वहीं सलमान खान के साथ उनकी फिल्म हम दिल दे चुके सनम तो फैंस की फेवरेट है ही. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1996 में आई एक फिल्म और है, जिसमें ना सिर्फ सलमान खान बल्कि उनकी सौतेली मां हेलन भी नजर आ चुकी हैं. 

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं म्यूजिकल रोमांस फिल्म खामोशी है, जिसमें मुख्य किरदारों में सलमान खान और मनीषा कोइराला नजर आए थे. आपने ये मूवी शायद न देखी हो लेकिन इसके फेमस गाने 'बाहों के दर्मिया','आज मैं ऊपर'  कहीं न कहीं जरूर सुने होंगे. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान की सौतेली मां हेलेन भी मारिया किरदार में नजर आती हैं. लेकिन क्या आप जानते है इस फिल्म में काम करने के लिए सलमान खान ने अपनी सौतेली मां हेलेन को मनाया था तब जाके वो मारिया किरदार के लिए राजी हुई थी.

इसके अलावा खामोशी फिल्म से प्रेरित होकर जर्मन फिल्म 'बियोंड साइलेंस' बनाई गई थी. और माधुरी दीक्षित निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थीं लेकिन उनके इंकार के बाद फिल्म मनीषा कोइराला को ऑफर की गई. फिल्म की सफलता की बात की जाए तो केवल 6 करोड़ के फिल्म में 14.26 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. वहीं फैंस का खूब प्यार भी मिला था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
30 Years In Prison For Murder: New DNA Evidence से साबित हुआ Innocent | Hawaii Shocking Story | USA