सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं. अपनी फिल्म को लेकर सलमान अक्सर चर्चा में तो रहते ही हैं, लेकिन कभी-कभी अपने विवादित बयानों से भी वे सुर्खियों में आ जाते हैं. आज के इस पोस्ट में हम सलमान खान से जुड़ी एक ऐसी ही कंट्रोवर्सी के बारे में बात करेंगे, जिससे उनकी चारों तरफ आलोचना हुई थी. दरअसल एक्टर ने कुछ ऐसा बयान दे दिया था कि मामला महिला आयोग तक जा पहुंचा था. क्या था पूरा मामला? आइए जानते हैं...
साल 2016 में सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' आई थी. इस फिल्म को प्रमोट करने जब वह एक इवेंट पर गए थे तो इस दौरान उन्होंने 'रेप पीड़िता' जैसे गंभीर शब्दों का इस्तेमाल कर लिया था, जो बाद में उन्हें महंगा पड़ा था. इस इवेंट में फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था, "कुश्ती वाले सीन की शूटिंग के बाद इतनी थकान होती थी कि मैं जब चलकर अखाड़े से बाहर आता तो मैं असल में एक रेप पीड़िता के जैसा महसूस करता था. यह सब मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मैं कदम आगे नहीं बढ़ा सकता था". हालांकि सलमान ने इस बयान के फौरन बाद यह भी माना कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था.