इन स्टार्स को असली सुपरस्टार मानते हैं सलमान खान, मुझे नहीं लगता कोई इनसे बड़ा है... 

सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार अपने से फेवरेट एक्टर्स के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनके लिए 'राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और कुमार गौरव (Kumar Gaurav) ' बड़े सितारे हैं. सलमान खान सिनेमा के सुपरस्टार हैं, लेकिन वह अपने से बड़ा स्टार इन एक्टर्स को मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इन एक्टर्स को सुपरस्टार मानते हैं सलमान
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार अपने से फेवरेट एक्टर्स के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनके लिए 'राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और कुमार गौरव (Kumar Gaurav) ' बड़े सितारे हैं. सलमान खान सिनेमा के सुपरस्टार हैं, लेकिन वह अपने से बड़ा स्टार इन एक्टर्स को मानते हैं. 2017 में एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि अगर स्टारडम की तुलना की जाए तो उन्हें लगा कि उनके पास इन एक्टर्स का 10 प्रतिशत भी नहीं है. सलमान ने दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की भी तारीफ की थी.

बता दें कि राजेश खन्ना ने 1969 और 1972 के बीच लगातार 15 सोलो सुपर-हिट दिए. उन्होंने 1966 में आखिरी खत के साथ डेब्यू किया था. यह 1967 में भारत की पहली आधिकारिक ऑस्कर एंट्री थी. उन्होंने आराधना, कटी पतंग, गुड्डी, आनंद, बावर्ची सहित कई फिल्मों में काम किया. नमक हराम में वह कई अन्य स्टार्स के साथ दिखे. वहीं  एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव 1980 के दशक की शुरुआत में फिल्म लव स्टोरी से रातोंरात स्टार बन गए थे. बाद में वह तेरी कसम, स्टार, नाम और कांटे में नजर आए.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सलमान ने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी दिलीप कुमार से बड़ा है. उसके बाद अमिताभ बच्चन हैं, वह आज भी काम कर रहे हैं. आपको लगता है कि हम लोग लोकप्रिय हैं तो (यह सच नहीं है) ... मुझे लगता है कि राजेश खन्ना से बड़ा कोई नहीं है. वहीं  दूसरे कुमार गौरव हैं. मैंने दोनों का स्टारडम देखा है और यह अविश्वसनीय था. इन दोनों के  स्टारडम की तुलना की जाती है तो मुझे लगता है कि मेरे पास इनका 10% भी नहीं है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunita Williams हर बार Space में क्यों भगवान शिव, गणेश या गीता लेकर जाती रही हैं? |Khabron Ki Khabar