58 साल में कितने बदले सलमान खान, 60 सेकेंड और 20 तस्वीरों में देखें भाईजान के अलग-अलग रंग

आज हम आपको बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान की 1 साल से लेकर 58 साल की तस्वीर दिखाते हैं और दिखाते हैं कि साल-दर-साल सलमान का लुक कितना बदला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के बदलते लुक एक वीडियो में देखें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी किसी स्टार एक्टर का जिक्र होता हैं तो इसमें सलमान खान का नाम जरूर लिया जाता है, जिन्होंने लगभग हर तरह की फिल्में की हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हैं. उन्हें कई सेलिब्रिटी का गॉडफादर भी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने कई एक्टरों की मदद करके उन्हें इंडस्ट्री में काम दिलवाया है. सलमान अपने लुक्स के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं. चाहे 90s के दौर में उनका चॉकलेटी बॉय वाला स्टाइल हो या फिर दबंग में उनकी दबंगई. आइए आज हम आपको दिखाते हैं सलमान खान की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों का एक वीडियो कोलाज.

सलमान खान का लुक ट्रांसफॉर्मेशन

इंस्टाग्राम पर oldisgold5527 नाम से बने पेज पर 1967 से लेकर 2025 तक सलमान खान की फोटो का एक कोलाज वीडियो शेयर किया गया है. इसमें सलमान खान की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो से लेकर 90s के दौर की चार्मिंग फोटोज, 2000 के दौर में उनका स्टाइलिश अंदाज और 2025 में उनका सिकंदर वाला लुक वायरल हो रहा है. इन सभी फोटो में सलमान खान बहुत ही स्टाइलिश लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान के फैंस के लिए तो यह एक बड़ी ट्रीट है. एक ही वीडियो में उन्हें सलमान खान के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

ऐसा रहा सलमान खान का फिल्मी करियर

27 दिसंबर 1965 को इंदौर, मध्य प्रदेश में जन्मे सलमान खान ने 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उन्हें 1989 में आयी फिल्म मैंने प्यार किया से खूब सफलता मिली. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया था. सलमान ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्में की हैं, जिसमें मैंने प्यार किया, पत्थर के फूल, साजन, अंदाज अपना अपना, हम आपके हैं कौन, हम दिल दे चुके सनम, बीवी नंबर वन, दुल्हन हम ले जाएंगे, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, किक, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है जैसी कई बेहतरीन फिल्में हैं. सलमान अपने टेलीविजन अपीरियंस के लिए भी जाने जाते हैं. वह कई सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के ओनर भी हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
One Rank One Pension: High Court के रिटायर्ड जजों की पेंशन को लेकर Supreme Court का बड़ा फैसला