सलमान ने इस एक्टर के बढ़े हुए वजन पर किया था ऐसा कमेंट, दिया था ये नाम

सलमान खान का कमेंट सुनकर आपको अटपटा जरूर लगेगा लेकिन इसकी वजह से इस एक्टर की कायापलट हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सलमान खान
नई दिल्ली:

रोहित रॉय लगभग दो दशक से हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और फिलहाल 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' का हिस्सा हैं. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक नए इंटरव्यू में एक्टर ने उस बात को याद किया जब सलमान खान ने एक बातचीत के दौरान उन्हें 'Fat Cow' कहा था और इस कमेंट ने उन्हें फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए इंस्पायर किया था.

क्या बोले रोहित रॉय ?

सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि कैसे उनके करियर में एक टाइम ऐसा भी आया था जब उन्हें अच्छे रोल्स नहीं मिल रहे थे और वह अपने टेलीविजन वाले प्रोजेक्ट्स से निराश थे. उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी फिटनेस को काफी मेंटेन रखेंगे. "जब मैं एक्टर बनने के बारे में सोच रहा था तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम 60 के दशक के हॉलीवुड एक्टर की तरह दिखते हो...तुम्हें वैसे ही कपड़े पहनने चाहिए." उन्होंने कहा कि कैसे सलमान पहले उनके लुक की तुलना हॉलीवुड एक्टर रॉक हडसन से करते थे.

सलमान ने मुझे 'Fat Cow' कहा

आगे रोहित ने बताया कि अहमदाबाद में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई और उनसे बातचीत हुई. उन्होंने कहा, “मेरा वजन बहुत बढ़ गया था...मैं निराश हो रहा था क्योंकि चीजें काम नहीं कर रही थीं. मैंने सलमान से कहा कि मैं खुश नहीं हूं. मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं लेकिन चीजें नहीं हो रही हैं और उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा कि तुम एक मोटी गाय की तरह दिखते हो. यहां तक कि मैं भी तुम्हें कोई काम नहीं दूंगा. उस दिन उन्होंने मेरे साथ जो कुछ भी शेयर किया उससे मैं फिजिकली पूरा ट्रांसफॉर्म हो गया. मैं 45-46 साल का था और मैंने फैसला किया कि 50 साल का होने से पहले...मैं 50 साल का सबसे सेक्सी आदमी बनूंगा और ऐसा ही हुआ. उन्होंने कहा कि या तो तुम ऐसे ही रहो....या फिर कोशिश करते रहो. ऐसा नहीं था कि मैं बुरा दिख रहा था लेकिन वह देख रहे थे कि मुझमें काफी गुंजाइश है. इसके बाद रोहित को ऋतिक रोशन-स्टारर काबिल मिली. उन्हें मुंबई सागा और फोरेंसिक में भी देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू