बचपन में ही इस सुपरस्टार के प्यार में दीवाने हो गए थे सलमान खान, कहा था- बड़े होकर करूंगा इनसे शादी करूंगा

सलमान खान को बचपन में एक एक्ट्रेस पर क्रश था. इस क्रश के बारे में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने खुद खुलासा किया था.  रेखा ने ये भी बताया था कि सलमान की उनसे पहली मुलाकात कब हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बचपन में ही रेखा के प्यार में दीवाने हो गए थे सलमान खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. कई दिग्गज कलाकार सलमान के बारे में कुछ मजेदार किस्से सुना चुके हैं. दिग्गज एक्ट्रेस रेखा एक बार सलमान खान के शो में आईं थीं. जहां पर उन्होंने बताया था कि सलमान खान पहली बार उनसे कब मिले थे. साथ ही उन्होंने बताया कि सलमान का बचपन का क्रश एक्ट्रेस थीं. सलमान के बचपन के क्रश के बारे में जानकर हर कोई चौंक गया था.

बचपन के क्रश से शादी करना चाहते थे सलमान

सलमान खान के शो में एक बार रेखा गई थीं. रेखा ने कहा- आपको याद है हमारी पहली मुलाकात कब हुई थी. जिसके बाद सलमान रेखा के पैरों में पड़ जाते हैं और कहते हैं नहीं-नहीं. रेखा पूछती हैं कि अच्छा आप बताइए आप मुझे पहली बार कब मिले थे. इसके जवाब में सलमान कहते हैं जब मैं जवान हो गया था. फिर रेखा कहती थीं- जब मैं वॉक पर जाती थी सुबह-सुबह तो ये 6-7 साल के होंगे उससे ज्यादा नहीं. ये साइकिल चलाते थे. मैं चलती थी आगे-आगे और ये मेरे पीछे-पीछे चलते थे. उनको मालूम ही नहीं था उनको मुझसे उसी वक्त इश्क हो गया था.

घर पर कही थी शादी की बात

रेखा ने आगे बताया इन्होंने घर जाकर अपने घरवालों को कहा- मैं उस लड़की से शादी करना चाहता हूं जब मैं बड़ा हो जाऊंगा. इस पूरे समय सलमान खान मुंह नीचे करके शर्माते हुए खड़े नजर आ रहे हैं. सलमान को ऐसा देखकर उनके फैंस भी Awww कर रहे हैं.

सलमान को ऐसा देख फैंस ने कही ये बात

सलमान खान के वीडियो पर कई फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सलमान खान बच्चों की तरह अपने घुटनों पर बैठ गए. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- रेखा जी के चाहने वाले हैं. एक फैन ने लिखा- रेखाजी इसमें सलमान की कोई गलती नहीं है. आज भी किसी को भी आपसे प्यार हो सकता है. एक ने लिखा- रेखा जी आप इतनी खूबसूरत हैं कि बच्चे को भी आपसे मोहब्बत हो जाए.

Featured Video Of The Day
Supreme Court Order on Stray Dogs: कुत्तों पर घमासान...बंट गया इंसान!a
Topics mentioned in this article