सलमान खान ने मनाया रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के पिता का जन्मदिन, दुबई से इनसाइड तस्वीरें वायरल

सलमान खान की दुबई से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के पिता का जन्मदिन मनाते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान ने मनाया रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया के पिता का बर्थडे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार सलमान खान रुमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस-सिंगर यूलिया वंतूर के पिता का जन्मदिन मनाने के बाद भारी सुरक्षा के बीच रोमानिया से भारत लौट आए हैं. सलमान और यूलिया वंतूर के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से सुर्खियों में है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी न तो इसकी पुष्टि की है और न ही कभी खंडन किया है. यूलिया ने इंस्टाग्राम पर जश्न की तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे, डैड! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं थैंक यू 2 हीरोज". (यहां पर उन्होंने अपने पिता और साथ में खड़े सलमान को 2 हीरोज कह कर संबोधित किया है.)

पोस्ट में ग्रे डेनिम और ब्लैक टीशर्ट में सलमान खान नजर आ रहे हैं. वहीं यूलिया ब्लैक कलर की प्रिंटेड ड्रैस के साथ सिलवर ब्लेजर पहने दिख रही हैं. वहीं दो तस्वीरों में से एक में वह पेरेंट्स औऱ सलमान खान के साथ हैं. जबकि दूसरी फोटो एक सेल्फी है, जिसमें वह पिता और सलमान के साथ दिख रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने दिग्गज सलीम खान के साथ भी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था. 

Advertisement

बता दें, शनिवार को सलमान ने दुबई में अपने दबंग रीलोडेड टूर के लिए परफॉर्म किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्हें परफॉर्म करने के लिए रिहर्सल करते देखा जा सकता है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिलने के बाद यह उनका पहला ग्लोबल टूर था. इसमें सलमान के साथ तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, आस्था गिल, सुनील ग्रोवर, प्रभु देवा और मनीष पॉल जैसे कई सितारे शामिल थे. लूलिया ने इस टूर के वीडियो और तस्वीरें अपने पेज पर शेयर की हैं.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान को जान से मारने की धमकियां मिल रही है. अक्टूबर में ही सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके ऑफिस के पास गोली मार दी गई थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान ने अपनी सार्वजनिक मौजूदगी को सीमित कर दिया है. बॉलीवुड के बेहद करीबी माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्‍या की जिम्‍मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. बाबा सिद्दीकी को भव्य इफ्तार पार्टियां आयोजित करने और उन पार्टियों में कई हाई-प्रोफाइल मेहमानों की मेजबानी करने के लिए जाना जाता था. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Vs Pakistan | Champions Trophy 2025 | Mahakumbh Last Weekend; अन्य बड़ी खबरें