बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपनी 57वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में पार्टी रखी, जो कि लाइटों और फूलों से सही रही. वहीं अब सलमान की पार्टी की इनसाइड फोटोज भी सामने आ गई हैं, जिसमें वह फैमिली संग केक काटते दिख रहे हैं. वहीं वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान फैमिली के अलावा पैपराजी के साथ भी केक काटते नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देते दिख रहे हैं.
फैमिली संग मनाया बर्थडे
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के बर्थडे का एक इनसाइड वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान अपना बर्थडे केक काटते दिख रहे हैं. इस वीडियो में सलमान के अलावा उनकी खास दोस्त यूलिया वंतूर, बहन अलविरा खान अग्निहोत्री, अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा और उनकी बेटी आयत शर्मा नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
मीडिया के साथ भी काटा केक
बर्थडे पार्टी के अलावा एक और वीडियो हो रहा है, जिसमें सलमान खान पैपराजी के साथ भी केक काटते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, सलमान के बर्थडे पर पैपराजी केक लेकर आई थी, जिसे सलमान ने काटा. वहीं फैंस इस वीडियो पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
बता दें, सलमान की बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स देखने को मिले हैं, जिनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि इस बर्थडे पर जिन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो हैं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान, जो अपने बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे में पहुंचे थे.