सलमान खान ने अपने पनवेल फार्म हाउस पर सेलिब्रेट किया 55वां जन्मदिन, Photos में पापा सलीम खान भी आए नजर

Happy Birthday Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब बधाइयां दे रहे हैं. एक्टर ने अपना बर्थडे पनवेल वाले फार्म हाउस पर सेलिब्रेट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Happy Birthday Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) के बर्थडे की तस्वीरें हुईं वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब बधाइयां दे रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan Birthday) ने अपना बर्थडे पनवेल वाले फार्म हाउस में सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सलमान खान अपने फैन्स के साथ मिलकर केक काटते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में एक्टर ने सफेद कलर की शर्ट पहनी हुई है.


सलमान खान (Happy Birthday Salman Khan) के बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को एएनआई के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. इन तस्वीरों में एक्टर के पापा सलीम खान भी नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके बॉडीगार्ड शेरा भी फोटो में दिखाई दे रहे हैं. बता दें, फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंतिम (Antim Film)' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

Advertisement

सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म को महेश मांजरेकर डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में जहां आयुष शर्मा एक गैंग्स्टर का किरदार निभाएंगे तो वहीं सलमान खान कॉप की भूमिका में नजर आएंगे. सलमान खान इन दिनों वह बिग बॉस 14 को भी होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस 14 में भी होस्टिंग के दौरान सलमान खान का स्टाइल और अंदाज वाकई देखने लायक होता है. सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. सलमान खान इसके अलावा कभी ईद कभी दिवाली में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?