2024 की वो दो फिल्में, जिन्हें Salman Khan के कैमियो भी नहीं बचा सके, मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर खाई गहरी चोट

सलमान खान की 2024 में कोई फिल्म नहीं आई लेकि्न उन्होंने दो कैमियो जरूर किए. लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं और कैमियो तो ऐसे कि भाईजान के फैन्स तक को गुस्सा आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान के दो कैमियो और दोनों ही फिल्में फ्लॉप
नई दिल्ली:

साल 2024 को जाने में अब सिर्फ दो दिन रह गए हैं. अब जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो भाईजान के दो कैमियो सबसे पहले जेहन में आते हैं. अकसर विदेशी फिल्मों में कैमियो का इस्तेमाल फैन्स के बीच उस फिल्म को लेकर क्रेज को बढा़ने के लिए किया जाता है. कई फिल्मों में यह स्पेशल अपियरेंस होती है तो कई फिल्मों में यह कैमियो अगली फिल्म की भूमिका के लिए होता है. लेकिन साल 2024 के दो कैमियो ने तो चौंका कर ही रख दिया. इन दोनों ही कैमियो का फिल्म से कोई लेना-देना नहीं था. जबरदस्ती के ठूंसे हुए थे और इन दोनों ही कैमियो ने फिल्म की तकदीर बदलने में कोई योगदान नहीं किया.

हम बात कर रहे हैं सलमान खान और साल 2024 के उनके दो कैमियो की. ये दो कैमियो सिंघम अगेन और बेबी जॉन में नजर आए. पहले बात करते हैं बेबी जॉन के कैमियो की. इस फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर खूब हल्ला मचा. एटली कुमार के प्रोडक्शन वाली साउथ की इस रीमेक में सलमान खान आएंगे और बड़े रोल में आएंगे, ऐसा फिल्म से जुड़ी पीआर टीम दावे कर रही थी. लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चूहिया. भाईजान बेबी जॉन में आए, और तब आए जब पूरी फिल्म निबट चुकी थी. भाईजान आते हैं और साल भर के त्योहारों की बधाई देकर चले जाते हैं. फिल्म बेहद कमजोर थी और इसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र भी हुआ है. 180 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने अभी तक कुल 24 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. 

अब बात करते हैं साल 2024 की उस फिल्म की जिसके डायरेक्टर को ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर कहा जाता है. जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आए और भाईजान यानी सलमान खान भी कैमियो करते दिखे. लेकिन कैमियो का नतीजा यहां भी जीरो ही निकला. लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म 378 करोड़ रुपये ही कमा सकी. यहां भी सलमान खान के कैमियो का वही हाल हुआ. फिल्म खत्म हो गई. सब कुछ खत्म हो गया. तब भाईजान आते हैं और झलक दिखाकर चले जाते हैं. अगली फिल्म में वो आ सकते हैं, ऐसा कुछ दिखाते हैं.

Advertisement

लेकिन दोनों ही फिल्मों में भाईजान के फैन्स के साथ धोखा हुआ. दोनों ही फिल्में कमजोर कहानी, कमजोर डायरेक्शन, कमजोर एक्टिंग जैसी ढेर सारी कमजोरियों का शिकार हुई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. इस तरह बॉलीवुड को समझना होगा कि ऐसे कैमियो जिनके फिल्म में कोई मायने नहीं हैं, उनका फिल्म पर कोई फायदा नहीं होने वाला. फिर चाहे उसके लिए आप सलमान खान को ले आएं या फिर किसी हॉलीवुड स्टार को. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Year में बढ़ गए हैं Israel के हमले, Gaza के शरणार्थी शिविरों में भरा बारिश का पानी | NDTV Duniya