कैटरीना कैफ को बीवी मान चुके थे सलमान खान! खुलेआम नेशनल टीवी पर कही थी ऐसी बात कि चुप हो गए थे अक्षय कुमार

सलमान खान का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग सलमान खान के इशारों की बात भी पढ़ ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान भी शरारती कम नहीं!
नई दिल्ली:

सलमान भाई अपने रिश्तों को लेकर काफी बोल्ड रहे हैं. जब जिसके साथ रहे खूब खुलकर सामने आए उन्होंने फ्लर्ट करने के मामले में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. यही वजह है कि सलमान के कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते ही रहते हैं. फिलहाल हम जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं वो शायद सलमान के शो 'दस का दम' से है. इस वीडियो में सलमान खान इशारों इशारों में कैटरीना कैफ को अपनी बीवी बताते दिख रहे हैं.

अक्षय कुमार ने खींची टांग तो फैल गए सलमान 

वीडियो में आप देखेंगे कि सलमान शो होस्ट कर रहे थे और अक्षय और कैटरीना मेहमान बनकर वहां पहुंचे थे. वीडियो की शुरुआत में सलमान कहते हैं जैसे आप मेरे घर पर आई हैं मैं होस्ट हूं आप भी मेरे गले लग सकती हैं. इस पर अक्षय कहते हैं नहीं नहीं मैं नहीं खेल सकता आप दोनों के साथ क्योंकि आपने कैटरीना को सारे जवाब बता दिए होंगे. 

Advertisement

अक्षय अपनी बात कहकर कैटरीना का हाथ चेक करते हैं कि इनके हाथ पर जवाब लिखे होंगे. इस बात पर सलमान, अक्षय से कहते हैं क्या आप अपनी बीवी को हर बात बताते हैं...इस पर अक्षय चुप हो जाते हैं और सलमान कहते हैं मैं इन्हें कुछ नहीं बताता फिर अक्षय ऑडियंस से पूछते हैं कि कौन यहां पर है जो अपनी बीवी को सब बात बताता है.

Advertisement

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं. हर किसी का ध्यान इसी पर है कि सलमान भाई ने इशारे-इशारे में कैटरीना कैफ को अपनी बीवी कह दिया. एक ने लिखा, भाई ने तो बीवी मान ही लिया था. एक ने कमेंट किया, दोनों साथ में अच्छे लगते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Commission के दावों पर Asaduddin Owaisi ने उठाए सवाल: “ये Source बेशर्म है…“