सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के आखिरी फेज में काफी बिजी हैं. 26 मार्च को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिल्म के बारे में कुछ मजेदार बातें शेयर कीं. सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि भाईजान ने कई टॉपिक पर भी बात की जिनमें उन्हें मिली कई मौत की धमकियां भी शामिल हैं. मीडिया से बात करते हुए, सलमान खान ने उन्हें मिली जान से मारने की धमकियों के बारे में खुलकर बात की. सलमान ने कहा, "अल्लाह और भगवान हैं... वो संभालेंगे."
इससे पहले सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान ने फिल्म पर काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने उन्हें लगातार इंस्पायर किया, खासकर एक्शन सीन में, ताकि वे अपना बेस्ट परफॉर्म कर सकें. सलमान ने पसलियों की चोट से जूझने के बावजूद 14 घंटे की शिफ्ट में काम किया. अपने बिजी शेड्यूल को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ दिन सुबह 7 बजे से शुरू होते थे और रात 9 बजे तक चलते थे.
उन्होंने कहा, "मुरुगादॉस ने एक्शन सीक्वेंस में भी मुझे इंस्पायर किया." अपनी चोट के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, "जब मुश्किलें आती हैं, तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं." एआर मुरुगादॉस की सलमान से मुलाकात तब हुई जब वे अक्षय कुमार के साथ हॉलिडे में काम कर रहे थे. पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हॉलिडे बनाते समय, मैं सलमान सर से मिला. हम मड आइलैंड में शूटिंग कर रहे थे और वे वहां मिलने के लिए आए थे. मैं गया और नमस्ते किया. फिर मैंने कहा, 'मैं आपके साथ एक फिल्म बनाना चाहता हूं.'
उन्होंने जवाब दिया, 'मैं भी आपके साथ एक फिल्म करना चाहता हूं.' कुछ साल बाद, उन्होंने मुझे फोन किया क्योंकि वे एक कोरियाई फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे और मैंने कहा, 'मैं यह नहीं करना चाहता. अगर मैं आपके साथ कोई फिल्म करना चाहता हूं, तो यह कुछ ऐसा होना चाहिए जिसे मैं खुद लिखूं.'" सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है!