सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप, बनने में लगे 20 साल, बर्बाद हुआ एक्ट्रेस का करियर दोबारा नहीं मिली फिल्म

यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही. जरीन ने युवराज से डेब्यू किया जिसमें कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, सलमान खान और जायद खान थे. हालांकि यह फ्लॉप फिल्म उनकी पहली लीड रोल वाली फिल्म थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप
नई दिल्ली:

सलमान खान देश के सबसे बड़े स्टार हैं. उनकी सभी फिल्मों की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और बॉक्स ऑफिस के मामले में भी कई फिल्में हिट रही हैं. हालांकि उन्होंने कुछ फ्लॉप फिल्में भी दी हैं और उनकी एक सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ने बहुत कुछ बर्बाद कर दिया. इस फिल्म ने एक ऐसी एक्ट्रेस के सपने तोड़ दिए जो इस फिल्म की लीड रोल में थीं. वह मुंबई एक्ट्रेस बनने आई थी लेकिन उसकी पहली फिल्म ही फ्लॉप हो गई. सलमान खान के साथ लॉन्च होने के बावजूद उसे असफलता का सामना करना पड़ा. पहले उन्हें कैटरीना कैफ का बॉडी डबल समझ लिया गया था. 

हम बात कर रहे हैं जरीन खान की. जी हां यह फिल्म वीर है. यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही. जरीन ने युवराज से डेब्यू किया जिसमें कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, सलमान खान और जायद खान थे. हालांकि वीर उनकी पहली लीड रोल वाली फिल्म थी. जंरीन ने पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.

वीर सलमान खान का ड्रीम प्रोजेक्ट था लेकिन यह सफल नहीं हुआ. फिल्म 63 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. हालांकि इसने 46 करोड़ रुपये ही कमाए. यह एक बड़ी डिजास्टर थी और मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा. फिल्म के गाने पॉपुलर हुए लेकिन कहानी निराश करने वाली थी. आईएमडीबी के मुताबिक सलमान ने फिल्म बनने से 20 साल पहले इसकी स्क्रिप्ट लिखी थी. हालांकि, फिल्म अपनी प्रोडक्शन लागत भी वसूल नहीं कर पाई. बड़ी असफलता के बाद जरीन के एक्टिंग करियर में भी दोबारा कभी कोई उछाल देखने को नहीं मिला. उन्होंने हाउसफुल 2, वजह तुम हो और दूसरी फिल्में कीं लेकिन उनमें से कोई भी अच्छी नहीं चली.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe