सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप है ये फिल्म, डायरेक्टर ने छोड़ी फिल्ममेकिंग, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से की तौबा

सलमान खान की सिकंदर चर्चा में है. फिल्म बिग बजट है और भाईजान का भरपूर जलवा है. लेकिन सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का नाम जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Biggest Flop Movie: सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी
नई दिल्ली:

Salman Khan Biggest Flop Movie: सलमान खान पिछले 30 साल से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से की थी. मैंने प्यार किया आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इस फिल्म ने करोड़ों में कमाई की थी. सलमान खान की फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं. मगर उनकी एक ऐसी फिल्म है जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आईं थीं फिर भी ये फिल्म ना चल पाई.

सलमान खान का करियर 2007 में मुश्किल में था. उस समय शाहरुख खान और आमिर खान टॉप पर थे. ऐसे में सलमान अपनी फिल्म मेरीगोल्ड लेकर आए थे. मेरीगोल्ड को विलार्ड कैरोल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऐली लार्टर लीड रोल में थीं. सलमान और ऐली मिलकर भी इस फिल्म को बचा नहीं पाए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

मेरीगोल्ड के बजट की बात करें तो ये फिल्म 19 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 21 लाख का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 1.27 करोड़ रहा. ओवरसीज फिल्म ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Advertisement

विलार्ड कैरोल एक अमेरिकी फिल्म निर्माता थे जिन्होंने भारत आने से पहले द रनस्टोन, प्लेइंग बाय हार्ट और टॉम्स मिडनाइट गार्डन जैसी फिल्में बनाई थीं. लेकिन मेरीगोल्ड बतौर निर्देशक उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. उन्होंने फिल्मों के लेखन और निर्माण से भी खुद को दूर रखा. वहीं ऐली भी एक फिल्म के बाद बॉलीवुड में वापस नहीं आई थीं.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है. इसमें रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल उनके साथ नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: म्यांमार में आज ताज़ा भूकंप के झटके महसूस किए गए