सलमान खान की फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को 'सिकंदर नाचे' से करारा जवाब, भारत का नहीं कर डाला विदेशी डांस

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का नया गाना 'नाचे सिकंदर' रिलीज हो गया है. इस गाने के साथ भाईजान ने उन लोगों को करारा जवाब देने की कोशिश की है जो उनकी फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर नाचे में सलमान खान का नया डांस
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का नया गाना 'नाचे सिकंदर' रिलीज हो गया है. इस गाने के साथ भाईजान ने उन लोगों को करारा जवाब देने की कोशिश की है जो उनकी फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं. फिर भाईजान ने सिकंदर फिल्म के नए गाने सिकंदर नाचे को रिलीज कर दिया है. हालांकि ये गाना पूरी तरह से भाईजान के स्वैग और डांस स्टाइल पर टिका है. इस गान में सलमान खान ने काले कपड़े पहने हुए हैं और हर वो चीज कर रहे हैं जो उनके फैन्स को खूब पसंद है. यानी की स्वैग से फैन्स का स्वागत. लेकिन इस बार भाईजान ने विदेशी डांस के स्टेप्स को अपने डांस में पिरोया है.

सलमान खान की फिल्म सिकंदर के गाने सिकंदर नाचे में भाईजान लेबनान के प्रसिद्ध डांस दबके (Dabke) के स्टेप करते नजर आ रहे हैं. सिकंदर नाचे में सलमान खान ने दबके डांस के शानदार स्टेप्स किए हैं. दबके ट्रेडिशनल मिड्ल ईस्टर्न डांस है. यह लोक नृत्य सर्कल फॉर्मेशन और तालमेल वाले पैरों की थिरकन के लिए जाना जाता है. इस डांस को मुख्य तौर पर लेबनान, जॉर्डन, फिलस्तीन और सीरिया में किया जाता है. इसको बॉलीवुड अंदाज में ढाला गया है, जिसमें विशाल सेटअप और तुर्की से आए खास डांसर्स शामिल हैं, जो इसकी प्रामाणिकता और शान को बढ़ाते हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है. 

सलमान खान इस बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं, जिसमें उनके साथ दिखेंगी खूबसूरत रश्मिका मंदाना. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन कर रहे हैं ए. आर. मुरुगदॉस.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: CM Yogi Vs Owaisi में जंग का एलान? बिहार चुनाव का सबसे बड़ा Update | Seemanchal