सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर हमेशा ही जबरदस्त चर्चा रहती है. इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ. खासकर जब से खबरें आईं कि सलमान एक ऐसी फिल्म कर रहे हैं, जो गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, फैंस बेसब्री से इसका पहला लुक देखने का इंतजार कर रहे थे. और अब इंतजार खत्म हुआ क्योंकि फिल्म का मोशन पोस्टर आखिरकार सामने आ गया है. सलमान खान की अगली मैच अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान का मोशन पोस्टर आखिरकार आ गया है. इसमें सलमान के चेहरे पर खून के निशान, बड़ी मूंछें और आंखों में देशभक्ति की चमक दिख रही है.
पोस्टर से साफ पता चलता है कि फिल्म एक सच्ची लड़ाई की कहानी पर बनी है, जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी. ये जंग बहुत ऊंचाई पर, 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी और भारत की हिम्मत को दिखाती है. पोस्टर में वही जोश और गर्व दिख रहा है जो फिल्म में देखने को मिलेगा.
2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक खतरनाक झड़प हुई थी. यह इलाका लद्दाख में है और लंबे समय से विवादित सीमा क्षेत्र माना जाता है. 15 जून को हुई इस भिड़ंत में दोनों देशों के सैनिकों की जान गई थी और ये लगभग 45 साल में पहली बार था जब भारत-चीन सीमा पर जानें गईं. इस लड़ाई में बंदूकें नहीं चलीं क्योंकि उस इलाके में हथियारों के इस्तेमाल की मनाही थी. सैनिकों ने डंडों, पत्थरों और हाथों से ही संघर्ष किया था. यह घटना भारत और चीन के रिश्तों में एक बड़ा मोड़ साबित हुई थी.
अब बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान को एक बिल्कुल नए अवतार में देखने का जोश अपने चरम पर है. ये फिल्म एक ऐसा अनुभव बनने जा रही है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. ये कहानी हर भारतीय को देखनी चाहिए, क्योंकि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हमारे जज़्बे और बहादुरी की दास्तान है.