संगीता बिजलानी के 65वीं बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान, पैपराजी को नहीं दिए पोज, लेकिन किया कुछ ऐसा कि फैंस बोले- बड़े दिल वाला

संगीता बिजलानी ने 9 जुलाई को अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान पहुंचते हुए नजर आए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सलमान खान अपनी खास दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के 65वें जन्मदिन समारोह में हाई सिक्योरिटी के बीच नजर आए.
  • सलमान खान ने पैपराजी को पोज देने से बचते हुए पार्टी में एंट्री की.
  • सोशल मीडिया पर सलमान खान के बच्चे के प्रति उनके स्नेहिल व्यवहार को देखकर फैंस ने उन्हें बड़े दिल वाला बताया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सलमान खान हाल ही में हाई सिक्योरिटी के साथ स्पॉट हुए. मौका था उनकी खास दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के 65वें बर्थडे सेलिब्रेशन का, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचते हुए नजर आए. लेकिन जिसने ध्यान खींचा वह थे भाईजान यानी सलमान खान, जो पैपराजी के कैमरे को पोज देने से बचते हुए नजर आए. लेकिन इसके बावजूद फैंस उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें बड़े दिल वाला कहते हुए नजर आ रहे हैं. इसका कारण उनका एक बच्चे को देख रिएक्शन है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

सामने आए वीडियो में सलमान खान ब्लैक टीशर्ट और डेनिम ट्राउजर्स में नजर आ रहे हैं. हालांकि वह पैपराजी को पोज दिए बिना पार्टी में एंट्री करते हुए नजर आते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में वह एक बच्चे को पोज देते हुए और उससे बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. बच्चा मां की गोद में नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस हार्ट इमेजी शेयर करते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सलमान खान के साथ उनका रिश्ता काफी खास रहा है. फिल्मी गलियारों में ये बात आम थी कि एक फिल्म के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और जल्द ही दोनों बॉलीवुड के 'फेवरेट कपल्स' में से एक बन गए. आठ साल से ज्यादा चला रिश्ता शादी में तब्दील होने वाला था. शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन ऐन वक्त पर यह शादी टूट गई. इस बात की पुष्टि खुद एक्ट्रेस ने की थी. 'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन में पहुंचीं संगीता ने इस बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने एक कंटेस्टेंट के सलमान खान संग जुड़े शादी के सवालों पर जवाब देते हुए बताया कि 'ये सच था, शादी होने वाली थी, मगर ऐन वक्त पर उन्हें धोखा मिला.' इसके अलावा, उन्होंने मजाकिया अंदाज में सलमान का नाम लिए बगैर बताया कि उनके 'एक्स' उन्हें छोटे कपड़े पहनने से रोकते थे, जिससे वह अपने शुरुआती करियर में 'दबाव' महसूस करती थीं. हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने दोस्ती का रिश्ता बरकरार रखा, जो आज भी कायम है. दोनों हाल ही में आयोजित एक इवेंट में साथ में नजर आए थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: ED के टारगेट पर बाबा की 100 करोड़ की संपत्ति | Top Story | NDTV India