Video : फिल्म 'धर्मवीर' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे सलमान खान, बाल ठाकरे के सम्मान में किया यह काम

मराठी फिल्म धर्मवीर के ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान शामिल हुए और उनके साथ कई सेलेब्स भी दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
धर्मवीर की ट्रेलर लॉन्च में दिखे सलमान खान
नई दिल्ली:

कुछ दिनों पहले मराठी फिल्म धर्मवीर के ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान शामिल हुए. छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे, उनकी पत्नी मीनाताई ठाकरे और दिवंगत आनंद दिघे के चित्रों को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने अपने जूते उतार दिए. वीडियो को सोशल मीडिया पर एक्टर के कई फैन पेज ने शेयर किया है. सलमान खान के अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने ट्रेलर के लॉन्च में शिरकत की. इस मौके पर कई फिल्मी सितारे भी नजर आए.इस मौके पर सलमान खान के अलावा उनकी मैंने प्यार किया की को-स्टार भाग्यश्री, अभिनेता जैकी श्रॉफ भी दिखे.    

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म अंतिम में देखा गया था, जिसमें सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा भी थे. उन्होंने बजरंगी भाईजान पार्ट 2 की भी घोषणा की है.  एक्टर की अगली प्रोजेक्ट जैकलीन फर्नांडीज के साथ किक 2 और कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 और शहनाज गिल के साथ कभी ईद कभी दीवाली शामिल है.

Advertisement

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Muzaffarnagar में वक्फ विधेयक का विरोध करने वाले 300 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी