करण जौहर की पार्टी में सबसे आखिरी में और अकेले पहुंचे सलमान खान, चेहरा देख फैन्स बोले- इतने गुस्से में

करण जौहर ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया है. इस पार्टी में इंडस्ट्री के नामी सितारों ने शिरकत की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करण जौहर के जन्मदिन पर इस अंदाज में पहुंचे सलमान खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बेहद फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने बुधवार को अपने 50वें बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. करण ने मुंबई के अंधेरी में स्थित यशराज स्टूडियो में शानदार पार्टी रखी, जिसमें फिल्म जगत के सभी बड़े सितारों ने शिरकत की. करण के बर्थडे बैश की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पार्टी में बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान भी पहुंचे. हमेशा की तरह की अपनी स्टाइल में एंट्री करते सलमान को लोग देखते ही रह गए.

ब्लैक जैकेट में दिखे सलमान

हाल ही मेंं एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की करण की बर्थडे पार्टी में सलमान खान दबंग अंदाज में एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान ने इस पार्टी में अकेले ही शिरकत की थी. सलमान स्टाइलिश लुक के साथ ही थोड़े गुस्से में भी नजर आए. उनका ये गुस्सा देख फैन्स भी पूछने लगे की भाई इतना गुस्सा क्यों हो ?  बता दें की सलमान के अलावा आमिर और शाहरुख खान भी इस पार्टी में पहुंचे. वहीं रितिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ हाथों में हाथ डाले एंट्री कर हर किसी को चौंका दिया.

इन सितारों ने लगाया चार चांद
बर्थडे ब्वॉय करण जौहर की बात करें तो वे ग्रीन शिमरी ब्लेजर के साथ ब्लैक ट्राउजर में नजर आए. फराह खान, टाइगर श्रॉफ, शनाया कपूर, मनीष मल्होत्रा, रणबीर कपूर, नीतू कपूर सहित ढेरों फिल्मी सितारे करण के बर्थडे पार्टी में दिखाई दिए. इसके साथ ही ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची. अभिषेक और ऐश्वर्या ब्लैक कलर के आउटफिट्स में नजर आए. ऐश्वर्या ने ग्लोडन गाउन के साथ ब्लैक ब्लेजर को पेयर किया, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं.

 

VIDEO: करण जौहर की बर्थडे पार्टी में आमिर खान-किरण राव समेत ये सेलेब्रिटी आए नजर

Featured Video Of The Day
Russia-Ukraine War खत्म? Putin-Trump की Alaska में Secret Deal, यूक्रेन को देनी होगी ये बड़ी क़ुर्बानी