बहन अर्पिता के गणपति समारोह में पहुंचे सलमान खान, यूं उतारी बप्पा की आरती- देखें वीडियो

सलमान की बहन अर्पिता किसी भी आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं और इंडस्ट्री के खास लोगों को इन्वाइट करती हैं. इस आयोजन में सलमान खान समेत कई स्टार्स नजर आए.  सलमान कैमरे के लिए पोज देते दिखें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

बहन अर्पिता के गणपति समारोह में पहुंचे सलमान खान

नई दिल्ली:

हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी बॉलीवुड में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर, शिल्पा शेट्टी और अन्य कई सितारों ने बप्पा का स्वागत किया है. सलमान खान परिवार हर साल पूरे उत्साह के साथ बप्पा को अपने घर लाते हैं. इस बार सलमान खान की बहन अर्पिता ने गणपति समारोह का आयोजन किया है. सलमान की बहन अर्पिता किसी भी आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं और इंडस्ट्री के खास लोगों को इन्वाइट करती हैं. इस आयोजन में सलमान खान समेत कई स्टार्स नजर आए. 

बता दें कि इस खास मौके पर सलमान की खास दोस्त कैटरीना कैफ भी पति विक्की कौशल के साथ समारोह में शामिल हुई. वहीं सलमान कैमरे के लिए पोज देते दिखें. हालांकि फोटो के लिए वह सोलो फोटोशूट करा रहे थे. सलमान खान गणेश उत्सव को हर साल धूम धाम से सालों से मनाते आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सलमान ने व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू जिंस पहनी है. वह कार से उतर रहे हैं और आयोजन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

वहीं वायरल हो रहे एक दूसरे वीडियो में वह परिवार के साथ बप्पा की आरती उतारते नजर आ रहे हैं. सलमान का यह अंदाज फैंस को काफी भा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि उनके बाद उनकी बहन अर्पिता भी पति और बच्चों के साथ आरती कर रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

कैटरीना इस मौके पर काफी खुश दिखीं, जहां उन्होंने लाइट पिंक कलर का शूट सेट पहना था तो वहीं विक्की मस्टर्ड कुर्ते पजामें में नजर आए. दोनों ने फोटो के लिए जमकर पोज भी दिया. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 
बता दें कि कैटरीना और सलमान खान की अच्छी  दोस्त हैं और वह अर्पिता के भी बेहद क्लोज हैं. कैटरीना और सलमान जल्द ही टाइगर 3 में सलमान साथ नजर आएंगे. 
 

Advertisement

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की सोनाली बेंद्रे और गोल्‍डी बहल के साथ लंच डेट