'आर्या' का पोस्टर देख सलमान खान बोले 'अरे वाह सुष कमाल लग रही हो' तो एक्ट्रेस का यूं आया जवाब

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' का सीजन दो हाल ही में रिलीज हुआ है और इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है. सलमान खान ने सुष्मिता सेन के लुक की यूं तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सलमान खान की पोस्ट पर सुष्मिता सेन का यूं आया रिप्लाई
नई दिल्ली:

सलमान खान को बॉलीवुड में उनकी दोस्ती के लिए पहचाना जाता है. फिर भाईजान जिसे पसंद करते हैं तो उसके लिए वह कुछ भी कर गुजरते हैं. सुष्मिता सेन सलमान खान की बहुत अच्छी दोस्तों में से हैं. सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' का सीजन दो हाल ही में रिलीज हुआ है और इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है. इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन की एक्टिंग को काफी सराहा गया है. लेकिन अब भाईजान भी सुष्मिता सेन की तारीफ कर दी है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट भी लिखी है. 

सलमान खान ने एक फोटो शेयर की है जिसमें सड़क पर लगे 'आर्या 2' के होर्डिंग को देखा जा सकता है. इसके साथ ही सलमान खान ने लिखा है, 'अरे वाह सुष तुम तो कमाल लग रही हो. बेहतरीन लग रही हो. आपके लिए बहुत खुश हूं.' सलमान खान की इस पोस्ट पर सुष्मिता सेन ने भी रिप्लाई किया और लिखा, 'बहुत बहुत शुक्रिया जान मेरी!!! हमेशा की तरह उदार और प्यार!!!'

Advertisement

लेकिन सुष्मिता सेन के अलावा फैन्स के भी सलमान खान की इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. फैन्स लिख रहे हैं, 'दोस्ती की है तो लास्ट तक साथ देगा.' एक ने लिखा है, 'भाई ने प्रमोशन कर दिया मतलब मूवी हिट है.' इस तरह इस पोस्ट पर सलमान खान के साथ ही सुष्मिता सेन के टैलेंट की भी जमकर तारीफ हो रही है. 
 

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान रियाद से मुंबई लौटे, सोहेल और आयुष भी थे टूर का हिस्सा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News March 13: Pakistan Train Hijack New Video | Canada Tariff On America | Trump