सलमान खान की फिल्म Radhe ईद पर होगी रिलीज, एक्टर बोले- 'क्योंकि एक बार जो मैंने...' देखें Tweet

सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe) के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सलमान खान (Salman Khan) ने 'राधे' को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe) को लेकर दर्शकों में खासा क्रेज है. लोगों को उम्मीद है कि सलमान खान यह फिल्म ईद पर बड़े पर्दे पर रिलीज करेंगे. इसी के साथ सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फैन्स का इंतजार खत्म कर दिया है और उन्हें परफेक्ट ईदी दे दी है. उनकी यह फिल्म अब ईद के दिन ही रिलीज होगी. सलमान खान ने फिल्म एक नए पोस्टर रिलीज किया है, जहां वह एक फियर्स लेकिन स्लिक अवतार में नजर आ रहे हैं. जलते हुए हेलीकाप्टर और तोपखाने के साथ युद्ध के मैदान के बैकग्राउंड के साथ, वह दमदार फिसिक में पहले से कहीं ज्यादा हॉट दिखाई दे रहे हैं. 

सलमान खान (Salman Khan) ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है: "ईद का कमिटमेंट था, ईद पर आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने...." सलमान खान ने इस तरह फैन्स को जानकारी दी है कि आगामी 13 मई को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के बारे में बात करते हुए जी स्टूडियो के सीबीओ शारिक पटेल ने साझा किया,"हम सलमान खान की इस फिल्म के माध्यम से सिनेमाघरों में दर्शकों को वापस लाने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि उनकी फिल्में उत्सव का माहौल बनाती हैं. यह 2021 की सबसे बड़ी फिल्म होगी और हम दर्शकों का प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हैं. मुझे यकीन है कि कठिन वर्ष के बाद यह प्रशंसकों के लिए खुशी का मौका होगा. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe), सलमान प्रशंसकों और सिनेमा प्रेमियों के लिए एकदम परफेक्ट ईद होगी." 

Advertisement

सलमान खान (Salman Khan) फिल्म्स से एक प्रवक्ता ने साझा किया,"सलमान खान और ईद का एक स्पेशल कनेक्शन है और सलमान खान फिल्म्स में हमें 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe) के साथ इस परंपरा को जारी रखते हुए खुशी महसूस हो रही है. हम ताली बजाने, सीटी बजाने और 'हाउसफुल' के युग को वापस लाने के लिए उत्सुक हैं, जिसके लिए सलमान खान की फिल्में के लिए जानी जाती हैं. हमें राधे के लिए जी स्टूडियो के साथ सहयोग करने में खुशी हो रही है और साथ मिलकर हम चाहते हैं कि फिल्म सभी दर्शकों तक पहुंचे और वह उनके सभी सुरक्षा दिशानिर्देश के साथ इसका आनंद लें सके." 

Advertisement

सलमान खान (Salman Khan) के साथ, फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है, जिसका निर्माण सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. फिल्म ईद के मौके पर 13 मई, 2021 में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video