Bajrangi Bhaijaan 2: फिर शुरू होने जा रहा है 'बजरंगी भाईजान' का सफर, सलमान खान ने किया सीक्वल का ऐलान

सलमान खान के करियर की सबसे कामयाबी फिल्मों से एक 'बजरंगी भाईजान' रही है. फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर सॉन्ग्स तक सब उनके फैन्स को खूब पसंद आए थे. अब भाईजान ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान ला रहे हैं 'बजरंगी भाईजान 2'
नई दिल्ली:

सलमान खान के करियर की सबसे कामयाबी फिल्मों से एक 'बजरंगी भाईजान' रही है. फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर सॉन्ग्स तक सब उनके फैन्स को खूब पसंद आए थे. अब भाईजान ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया है. इस खबर के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा हुआ और सलमान खान के फैन्स में जबरदस्त उत्साह भी है. सलमान खान ने इस बात का ऐलान रविवार को मुंबई में आरआरआर के इवेंट में किया. इस मौके पर आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली और एक्टर जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौजूद थे.

आरआरआर के इवेंट ने बताया कि एसएस राजामौली के पिता ने उन्हें उनके करियर की बेस्ट फिल्म दी. पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर करण जौहर ने सलमान खान से पूछा कि 'तो हम मान लें कि यह फिल्म का आधिकारिक ऐलान है?' इस पर सलमान खान ने जवाब दिया, 'हां, करण.' इस तरह सलमान खान ने बहुत ही साधारण अंदाज में 'बजरंगी भाईजान 2' का ऐलान कर दिया है. बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

'बजरंगी भाईजान' 2015 में रिलीज हुई थी और इसको कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी, और फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्मों की फेहरिस्त में भी शामिल है.

प्रफुल्‍ल पटेल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे सलमान खान और अनिल कपूर

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi In Bihar: वोटर अधिकार यात्रा में दिखी ये खास तस्वीर | Lalu Yadav । Tejashwi Yadav