सलमान खान ने इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने पर किया ऐलान, अगली फिल्म है 'किसी का भाई, किसी की जान'

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक शानदार लुक वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सलमान खान ने शेयर किया वीडियो, और यूं हुआ नई फिल्म का ऐलान
नई दिल्ली:

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक शानदार लुक वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं और उनका लुक भी कमाल का लग रहा है. इस वीडियो के साथ उनका कैप्शन भी बहुत ही मजेदार है. बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'किसी का भाई किसी की जान.' यह कुछ और नहीं बल्कि भाईजान की अगली फिल्म है. इस तरह सलमान खान के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही फैन्स का प्यार मिलने लगा. भाईजान एक बार फिर एक्शन का तूफान लेकर आने वाले हैं, और वह भी अपने स्टाइल में.  

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुल्तान कहा जाता है. लेकिन सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री ने पहली बार 26 अगस्त 1988 को 'बीवी हो तो ऐसी' के साथ स्क्रीन्स पर देखा गया था. जबकि, इस फिल्म में सलमान खान का रोल काफी छोटा था, उन्होंने एक साल बाद 1989 में मैंने प्यार किया के साथ इंडस्ट्री में अपनी स्थिति मजबूत की. ऐसे में अब 34 साल बाद सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिगेस्ट सुपरस्टार्स में से एक हैं और इतने सालों के अपने सफर के दौरान उन्होंने इंडियन सिनेमा को कई सबसे बड़ी हिट्स और मोस्ट आइकोनिक ब्लॉकबस्टर्स दी हैं. इस खास मौके को सलमान के फैन्स ने #34YearsOfSalmanKhanEra ट्रेंड करके सेलिब्रेट किया है और सुपरस्टार ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उनके इस प्यार को स्वीकार किया है. सलमान ने प्यार और समर्थन के लिए उन सभी को धन्यवाद दिया और इसके बाद अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' की घोषणा की.

सलमान द्वारा पोस्ट, जिसमें उनकी आने वाली फिल्म के बारे में एक नया वीडियो है, उन्होंने लिखा है, "34 साल पहले अब था और 34 साल बाद भी अब है. मेरे जीवन की यात्रा कहीं से भी शुरू हुई, जो अब और यहां 2 शब्दों से बनी है. मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद जो अब था और अब मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद. असल में इसकी सराहना करता हूं.' 
सलमान खान ने अपने अनोखे अंदाज में वीडियो के अंत में फिल्म के टाइटल का खुलासा करते हुए कहा है, 'किसी का भाई, किसी की जान' और हम सिर्फ सलमान पर भरोसा करते हैं कि वे फिल्मों की घोषणा करें और अपने फैंस को इस तरह के दिलचस्प तरीके से अपडेट दें.

Advertisement

वह 3 साल के लंबे समय के बाद 'किसी का भाई, किसी की जान' के साथ एक फुल फ्लेज्ड रोल में बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं, और सुनने में आ रहा है कि फिल्म उन सभी एलिमेंट्स से भरी हुई है जो एक सलमान खान की फिल्म से उम्मीद की जाती हैं- जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और जबरदस्त म्यूजिक. ऐसे में फैंस फिल्म पर एक आधिकारिक अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस नए स्टिल और एक क्विर्की कैप्शन के साथ, ऐसा लगता है कि उन्हें आखिरकार एक मिल गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से