एक साथ मिशन पर नहीं जा पाएंगे सलमान खान और शाहरुख खान, टाइगर वर्सेज पठान पर लगा फुल स्टॉप

सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ मिशन पर जाते हुए फैन्स को देखना था. लेकिन अब टाइगर वर्सेज पठान पर विराम लग गया है. जानें क्या हुआ इस फिल्म का हाल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tiger vs Pathan: सलमान खान और शाहरुख खान की टाइगर वर्सेज पठान पर लगा विराम
नई दिल्ली:

Tiger vs Pathan: सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान' को लेकर मीडिया रिपोर्टो में ऐसी बातें बताई जा रही हैं जिन्हें सुनकर फैन्स को जरूर जोर का झटका लग सकता है. यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के स्पाई यूनिवर्स की इस मेगा फिल्म को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. फैन्स इस उम्मीद में बैठे थे कि जब पठान और टाइगर एक साथ मिशन पर जाएंगे तो धमाल होगा और मनोरंजन का कमाल होगा. लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. वैसे भी टाइगर 3 को फैन्स का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसी उम्मीद की जा रही थी. 

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि वाईआरएफ के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने ‘टाइगर वर्सेज पठान' को फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है. सूत्रों के मुताबिक, ‘टाइगर 3' को मिले रिएक्शंस के बाद चोपड़ा स्पाई यूनिवर्स को नई दिशा देना चाहते हैं. यह फिल्म, जिसमें सलमान और शाहरुख अपने-अपने किरदारों टाइगर और पठान के रूप में आमने-सामने होने वाले थे, अब इसे टाल दिया गया है. हालांकि वाईआरएफ ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की.

पहले कहा जा रहा था कि ‘टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग 2026 में शुरू होगी और 2027 में रिलीज होगी. वाईआरएफ ‘पठान 2' और ‘वॉर 2' जैसे अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहा है, जो स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी होंगीं. अब देखना यह है कि वाईआरएफ अपने अगले किस प्रोजेक्ट का ऐलान करता है. वैसे वॉर 2 स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच टकराव होगा. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Punjab Flood: पंजाब-गुजरात में बाढ़ का कहर! गांव के गांव डूबे, हालात बेकाबू | Weather Update
Topics mentioned in this article