गणतंत्र दिवस के मौके पर सलमान खान और संजय दत्त का वीडियो वायरल, देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए एक्टर्स 

गणतंत्र दिवस के मौके पर सलमान खान और संजय दत्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है. देशभक्ति के रंग में रंगे इस वीडियो में सलमान खान और संजय दत्त पूरे जोश में दिख रहे हैं.  वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान और संजय दत्त के साथ  शक्ति कपूर भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान और संजय दत्त का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस के मौके पर सलमान खान और संजय दत्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है. देशभक्ति के रंग में रंगे इस वीडियो में सलमान खान और संजय दत्त पूरे जोश में दिख रहे हैं.  वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान और संजय दत्त के साथ  शक्ति कपूर भी नजर आ रहे हैं.  तीनों फिल्म के प्रमोशन के लिए लाइव कंसर्ट करते नजर आ रहे हैं. तीनों का अंदाज लोगों को खूब भा रहे हैं.  बता दें कि यह गाना सलमान और संजय की फिल्म का दस में फिल्माया गया था, जो कभी रिलीज ही नहीं हुई.

 
बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फ़िल्में बनती हैं, जो कभी रिलीज ही नहीं हो पातीं.  ऐसी ही एक फिल्म है संजय दत्त और सलमान खान की, जिसकी पूरी शूटिंग होने के बाद भी यह फिल्म रिलीज नहीं हुई. 1997 में संजय दत्त और रवीना टंडन ने फिल्म दस में काम किया था. फ़िल्म लगभग पूरी हो चुकी थी और फ़िल्म के गानों ने काफ़ी चर्चा बटोरी थी, लेकिन यह फ़िल्म रिलीज नहीं हुई. इसके पीछे कारण थे निर्देशक मुकुल आनंद.  फ़िल्म का गाना 'सुनो गौर से दुनिया वालो', से शंकर एहसान-लॉय ने बतौर संगीत निर्देशक डेब्यू किया था. यह गाना खूब पॉपुलर हुआ था. आज भी यह गाना गाया और सुना जाता है, लोगों के दिलों में जोश भर देता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार फिर से यह गाना वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बुक माई शो की रिपोर्ट के अनुसार,रवीना टंडन फिल्म दस में विलेन के रोल में थीं. फिल्म संजय दत्त और सलमान खान भारतीय सेना के अधिकारी थे. फिल्म की आधी शूटिंग के दौरान जब टीम यूटा में शूटिंग कर रही थी, निर्देशक मुकुल आनंद को अचानक स्ट्रोक आया और उनकी मृत्यु हो गई. फिल्म का शीर्षक नितिन मनमोहन देसाई के पास था. बाद में 2005 में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, जायद खान, शिल्पा शेट्टी, ईशा देओल, दीया मिर्जा और राइमा सेन के साथ इसी नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुभव सिन्हा की यह एक्शन थ्रिलर मशहूर निर्देशक मुकुल आनंद को श्रद्धांजलि थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Prayagraj में CM Yogi ने झाड़ू लगाई...क्या वजह बताई? | News Headquarter