सलमान खान और रानी मुखर्जी ने 'तेरी चुनरिया' सॉन्ग पर किया शानदार डांस, देखें खूबसूरत Video

सलमान खान और रानी मुखर्जी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान और रानी मुखर्जी
नई दिल्ली:

सलमान खान और रानी मुखर्जी की शानदार जोड़ी सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. जब भी दोनों साथ आते हैं स्क्रीन पर जादू बिखरे देते हैं. अब हाल ही में रानी अपनी अपकमिंग फिल्म 'बंटी और बबली 2' को प्रमोट करने बिग बॉस 15 के सेट पर पहुंचीं. शो के दौरान उन्होंने सलमान खान संग मिलकर खूब धमाल मचाया. इतना ही नहीं दोनों हैलो ब्रदर के गाने 'तेरी चुनरिया दिल ले गई' सॉन्ग पर धमाकेदार डांस भी किया. दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने एक बार फिर स्क्रीन पर जादू बिखरेना का काम किया है.

सलमान खान और रानी मुखर्जी के डांस वीडियो को कलर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कई सालों बाद आखिरकार यह जोड़ी छोटे पर्दे पर ही सही फैन्स को दिखी तो सही. दोनों ने साथ में चोरी चोरी चुपके चुपके, हर दिल जो प्यार करेगा, हैलो ब्रदर, कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. हर बार इनकी जोड़ी ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता. सोशल मीडिया पर अब बिग बॉस 15 का यह प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है.

बात करें रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' की तो इस फिल्म में उनकी जोड़ी सैफ अली खान संग जमेगी. यह फिल्म साल 2005 में आई बंटी और बबली का सिक्वल है. फिल्म में रानी और अभिषेक बच्चन ने लीड रोल किया था. अब इसके सिक्वल में दो- दो बंटी और बबली दिखेंगे जो काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. वरुण शर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और ये उनकी पहली फिल्म होगी. आदित्य चोपड़ा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और यह फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

Featured Video Of The Day
America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत