लड़कियों से गले मिलते वक्त इस बात का खास ख्याल रखते हैं सलमान खान, PHOTO देख कहेंगे- ये है असली भाईजान

भाईजान सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी फीमेल फैंस से मिलते दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता जिस अंदाज में उनसे मिल रहे हैं, देख आप भी उनकी तारीफ करते नहीं रुकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फीमेल फैंस से इस अंदाज में मिलते हैं सलमान खान
नई दिल्ली:

सलमान खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. लड़कियों के बीच भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा रही है. लड़कियां सलमान खान की एक झलक देखने के लिए घंटों उनका इंतजार करती रहती हैं. वहीं भाईजान भी अपने फैंस का सम्मान करने के लिए उनसे मिलते रहते हैं. अब सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी फीमेल फैंस से मिलते दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता जिस अंदाज में उनसे मिल रहे हैं, देख आप भी उनकी तारीफ करते नहीं रुकेंगे.

reddit पर सलमान खान की यह तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह अपनी दो अलग-अलग फैंस से गले कर मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि अपनी फीमेल फैंस से गले मिलते हुए सलमान खान ने हाथों की मुट्ठी को बंद रखते हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेता की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सलमान खान के फैंस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

That post about Bhoi not allowing women to wear revealing clothes in front of him in public and these pics showing him behaving in such an awkward way with them got me thinking, does he have a Madonna-Whore complex or something?
by u/SomeDesiGuy in BollyBlindsNGossip

बात करें सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहली बार पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ काम कर रही हैं.  

मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India