सलमान खान की एक्ट्रेस का चौंकाने वाला सच, बोलीं- पैसे देकर एक्टर्स की छवि खराब की जा रही...

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि पैसे लेकर एक्टर्स की छवि खराब की जा रही है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की एक्ट्रेस ने खोला ये राज
नई दिल्ली:

सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पूजा हेगड़े ने कहा है कि एक्टर्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रचार के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने इस बात का खुलासा किया. 2025 में शाहिद कपूर के साथ देवा में नजर आ चुकीं पूजा हेगड़े ने बताया कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने के लिए पेड ट्रोलिंग का सहारा ले रहे थे, जिसे जानकर वह और उनके परिवार वाले बेहद परेशान हुए.

पूजा हेगड़े ने कहा, 'हमें पता चला कि इसके लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे थे. मेरे कुछ टीम मेंबर्स को भी दूसरों के खिलाफ ट्रोलिंग के लिए ऑफर मिले थे.' पूजा ने इसे सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में ट्रोलिंग लोगों की राय को प्रभावित करने का बड़ा हथियार बन गई है.

पूजा ने यह भी बताया कि जब उनकी टीम ने कुछ मशहूर मीम पेजों से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि यह सब पैसे के लिए किया जा रहा था. पूजा हेगड़े ने आगे कहा, 'अगर कोई आपको नीचे खींचना चाहता है, तो इसका मतलब है कि आप उनसे आगे हैं.' हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि यह सब उनके माता-पिता के लिए परेशान करने वाला था.

Advertisement

पूजा हेगड़े हाल ही में शाहिद कपूर की देवा में नजर आई थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा सकी. पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्मों में वरुण धवन के साथ है जवानी तो इश्क होना है, सूर्या के साथ रेट्रो, रजनीकांत के साथ कूली, तलपती विजय के साथ जन नायकन और राघव लॉरेंस के साथ कंचना 4 में नजर आएंगी. बेशक पूजा हेगड़े बड़े सितारों के साथ बिग बजट फिल्में कर रही हैं. लेकिन उन्हें फिलहाल जरूरत है तो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America में Trump, Elon Musk के खिलाफ लोगों का आक्रोश और विरोध क्या गुल खिलाएगा?
Topics mentioned in this article