सलमान खान ने शर्टलेस अवतार में 58 साल की उम्र में दिखाए एब्स, Pic देख फैंस भी बोले बिना नहीं रह पाए कि 'टाइगर अभी जिंदा है'

सलमान खान के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस के दिलों पर बिजलियां गिरा दी है. दरअसल, एक्टर ने अपनी शर्टलेस तस्वीर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सलमान खान ने शर्टलेस अवतार में दिखाए एब्स
नई दिल्ली:

सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के चलते सुर्खियों में हैं. जहां फैंस को फिल्म के गानों में भाईजान का साउथ इंडियन अवतार पसंद आ रहा है तो वहीं लोग उनकी नई फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आ रहा है. इसी बीच, सलमान खान के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस के दिलों पर बिजलिया गिरा दी है. दरअसल, एक्टर ने अपनी शर्टलेस तस्वीर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में सलमान खान सोफे पर आराम करते हुए धूप की किरण के नीचे पोज देते हुए दिख रहे हैं. वहीं इस दौरान वह एक शर्टलेस लुक में उनके एब्स दिखाई दे रहे हैं, जिनसे हम तो क्या उनके फैंस भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.  इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुपरस्टार ने लिखा, "ऐसा लग सकता है लेकिन साफ तौर पर यह आराम नहीं है." सलमान खान द्वारा पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद फैंस ने भी कमेंट्स में अपने दिल की बात कहना शुरु कर दिया है. 

Advertisement

वर्कफ्रेंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज को तैयार है. जबकि हाल ही में नया गाना येनतम्मा यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. दरअसल, गाने में  फिल्म की कास्ट के अलावा आरआऱआर स्टार राम चरण कैमियो करते दिख रहे हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा उनकी टाइगर 3 के भी चर्चे अभी से सोशल मीडिया पर होने लगे हैं, जिसमें शाहरुख कान के कैमियो की भी खबरें हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: National Herald Case | Jagdeep Dhankhar | PM Modi |Waqf Amendment Act |Bihar Politics