ईद पर गले मिले 'अंदाज अपना अपना' के अमर-प्रेम, फैंस बोले- शाहरुख को भी बुला लेते

ईद के खास मौके पर किसी का भाई किसी की जान के अलावा फैंस को सलमान खान ने एक और तोहफा दिया है. दरअसल, दबंग खान ने आमिर खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैंस को अंदाज अपना अपना की याद आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ईद 2023 पर सलमान-आमिर को साथ देख फैंस को आई अंदाज अपना अपना की याद
नई दिल्ली:

किसी का भाई किसी की जान के रिलीज के बीच सलमान खान ईद के मौके पर फैंस के लिए एक और तोहफा लेकर आए हैं. दरअसल, भाईजान ने एक ऐसी शख्स के साथ तस्वीर शेयर की है, जिससे फैंस को पुराने दिनों की याद आ जाएगी. दरअसल, यह शख्स और कोई नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हैं. वहीं इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस को अंदाज अपना अपना की याद आ गई है. आइए आपको दिखाते हैं तस्वीर...

सलमान खान ने कुछ घंटे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आमिर खान के साथ एक दुर्लभ तस्वीर शेयर की है, जिसमें आमिर एक कैजुअल ब्लू टी-शर्ट पहने हुए और सलमान क्लीन शेव थे और ब्लैक शर्ट और पैंट में डैपर लग रहे थे. वहीं इसके साथ उन्होंने लिखा, "चांद मुबारक,". इस तस्वीर को देखते ही जहां फैंस ने चांद मुबारक की बधाई दी तो वहीं पुराने दिनों की बात भी की. 

Advertisement

फैंस को आई पुरानी फिल्म की याद

सलमान खान और आमिर खान की एक साथ तस्वीर देखकर फैंस को तीन दशक पुरानी यानी साल 1994 में आई दोनों स्टार्स की फिल्म अंदाज अपना अपना की याद आ गई. वहीं फैंस नो दोनों को साथ में फिल्म करने की गुजारिश भी की है. इसके चलते दोनों स्टार्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement

बता दें, सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर रिलीज हुई है, जिसमें तेलुगु एक्टर वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर अहम रोल में हैं. जबकि फिल्म ने पहले दिन 12-14 करोड़ की कमाई कर ली है. 

Advertisement

सलमान खान पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के इस चश्मदीद ने बताई खौफनाक सच्चाई, जानें हमलावर के बारे में क्या कहा