57 साल पुराने गाने आजा पिया तुझे प्यार दूं पर सलमान खान की 90s की एक्ट्रेसेस ने किया डांस, इंप्रेस हुए फैंस, बोले- आउटस्टैंडिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री अभी भी फैंस के बीच मैंने प्यार किया को लेकर फेमस हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ शेयर करती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाग्यश्री ने आजा पिया तुझे प्यार दूं गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने फिल्मों में मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था. वो अपनी पहली फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आईं थीं और तभी से हर जगह छा गई थीं. भाग्यश्री ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है मगर वो अभी भी फैंस के बीच उतनी ही फेमस हैं. भाग्यश्री सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ क्रिएटिव शेयर करती रहती हैं. भाग्यश्री को डांस का बहुत शौक है उन्होंने अपनी दोस्त शीबा शबीर के साथ डांस वीडियो बनाई है जिसपर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

लता मंगेशकर के गाने पर किया डांस

भाग्यश्री डांस वीडियो में अपने एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत रही हैं. वो शीबा के साथ आजा पिया तोहे प्यार दूं गाने पर बैठकर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सभी की नजर भाग्यश्री के एक्सप्रेशन्स पर है. हर कोई उनके डांस की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. भाग्यश्री वीडियो में महरून कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं.

फैंस ने किए कमेंट

भाग्यश्री के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-मेरी कोरियोग्राफी को इतनी खूबसूरती से फिर से बनाने के लिए धन्यवाद. आप दोनों ने शानदार काम किया. दूसरे ने लिखा- वाओ शीबाजी बहुत देर आपको देखा. लव यू  आप दोनों को भाग्यश्री और शीबा. दोनों ही सदाबहार शानदार इंप्रेसिव पर्सनालिटी हैं.

भाग्यश्री और शीबा दोनों ही बहुत पुरानी दोस्त हैं. दोनों आए दिन साथ में फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कभी डांस वीडियो तो किसी में अपना टैलेंट दिखाती हैं. उनकी वीडियो को फैंस बहुत पसंद भी करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो भाग्यश्री थलाइवी, किसी का भाई किसी की जान, हैप्पी टीचर्स डे जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वो अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में फैंस को बताती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में 15 August के मौके पर क्यों हुई Mutton Politics? AIMIM-NCP ने की Non-Veg Party
Topics mentioned in this article