सलमान खान की 5 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, एक ने की 100 करोड़ के बजट 200 पार की कमाई, बॉलीवुड से लीड एक्ट्रेस हुई गायब!

सलमान खान ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन इन 5 बिगेस्ट फ्लॉप फिल्मों ने 'भाईजान' के फैंस का दिल तोड़ दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान की ये हैं सबसे फ्लॉप फिल्में
नई दिल्ली:

Salman Khan Biggest Flop Films : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है. सलमान खान अपने 30 साल से लंबे फिल्म करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, बतौर एक्टर सलमान खान ने कई हिट और तो कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं, लेकिन सलमान खान का स्टारडम इधर से उधर नहीं हुआ है. सलमान खान कल यानी 27 दिसंबर को अपने फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. दरअसल, कल सलमान खान का 59वां बर्थडे है और कल उनकी अपकमिंग मास एक्शन फिल्म 'सिकंदर' से जरूर एक्साइटिंग अपडेट आएगी. वहीं, इससे पहले सलमान खान की उन 5 फिल्मों पर नजर डालेंगे, जो बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई.

सलमान खान की 5 बिगेस्ट फ्लॉप फिल्में | Salman Khan Biggest Flop Films

किसी का भाई किसी की जान


बीते साल 2023 में रिलीज हुई सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने भाईजान के फैंस को निराश किया था. फिल्म में भाईजान के लुक से लेकर और कहानी में दर्शकों को दम नहीं दिखा. 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 182.44 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया, जिसमें कई नए एक्टर्स नजर आए थे.  

ट्यूबलाइट

साल 2017 में सलमान खान को फिल्म ट्यूबलाइट में देखा गया था, जो कि सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों में आती हैं. 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 211.14 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म में सलमान खान को पहली बार सोल्जर के रोल में देखा गया था. ट्यूबलाइट इंडो-चाइना वॉर 1962 पर बेस्ड थी. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स ने खराब रिव्यू दिए थे. वहीं कहा गया कि सलमान जैसे एक्शन हीरो को लगातार पिटते हुए और हर समय रोते हुए देखना दर्शकों को पसंद नहीं आया. हाल कुछ ऐसा हुआ कि लीड रोल में नजर आईं चीनी एक्ट्रेस जू जू फिर किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं नजर आईं.

युवराज

साल 2008 में रिलीज हुई सलमान खान, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और जायद खान स्टारर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म युवराज भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुई थी. 48 करोड़ रुपये का बजट और फिल्म ने 31.22 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. हालांकि फिल्म के गाने जरूर हिट हुए थे.

क्योंकि

सलमान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'क्योंकि' बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई थी. हालांकि फिल्म के गाने आज भी हिट है. तेरे नाम के दो साल बाद 2005 में रिलीज हुई फिल्म क्योंकि को 21 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर महज 23.15 करोड़ रुपये कमाए थे.

राधे

Advertisement

बिगेस्ट फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में राधे सबसे ऊपर नजर आती है. राधे को 90 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ने महज 18.33 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था. इसका कारण यह था कि कोरोना के चलते कई सिनेमाघरों में फिल्म को नहीं दिखाया गया था. वहीं मजबूरी में मेकर्स को ओटीटी पर फिल्म को रिलीज करना पड़ा था. इसके चलते रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने राधे के जीरो कलेक्शन पर थिएटर्स के मालिकों से माफी भी मांगी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: पुरानी फिल्मों जैसी Gursharan-Manmohan की Love Story, कैसे हुई थी शादी
Topics mentioned in this article