400 करोड़ की सिकंदर, 835 करोड़ की रामायण, ये हैं साल 2025 की 11 मोस्ट अवेटेड फिल्में

साल 2025 एंटरटेनमेंट के मामले में काफी प्रॉमिसिंग सा लग रहा है. एक तरफ जहां 2024 में फिल्मों का इतना टोटा हो गया कि पुरानी फिल्में दोबारा रिलीज करवानी पड़ी वहीं 2025 में अच्छा खासा लाइनअप दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साल 2025 में रहेगा इन फिल्मों का इंतजार
नई दिल्ली:

2024 के खत्म होने को ही है तो इसके साथ हमने 2025 की मचअवेटेड फिल्मों की एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में सलमान खान की सिकंदर, रणबीर कपूर की पीरियड ड्रामा रामायण, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जासूसी थ्रिलर वॉर 2, फिल्म मेकर-एक्टर जोड़ी रोहित शेट्टी और अजय देवगन की गोलमाल 5 और कई दूसरी फिल्में शामिल हैं.

1. सिकंदर: सलमान खान एक्शन थ्रिलर सिकंदर में नजर आएंगे. इस प्रोजेक्ट में रश्मिका मंदाना और सुनील शेट्टी भी होंगे. द हिंदू के मुताबिक यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो एआर मुरुगादॉस की लिखी और उन्हीं के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है. खबर है कि सलमान खान इस फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे.

2. रामायण: नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण में रणबीर कपूर डबल रोल में होंगे. वे भगवान राम और महर्षि परशुराम दोनों का रोल निभाएंगे. साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी. कन्नड़ सुपरस्टार यश को रावण का किरदार मिला है. द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक रामायण के 2025 के आखिर तक सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के हिसाब से इस फिल्म का बजच 835 करोड़ रुपये है.

3. वॉर 2: IMDb के अनुसार, 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर की अगली कड़ी, अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगे. वॉर 2 यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है.

4. अल्फा: इस महीने की शुरुआत में अनाउंस हुआ कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म अल्फा 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आलिया भट्ट और शरवरी के लीड रोल वाली ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स की पहली वुमने ओरिएंटेड फिल्म है. शिव रवैल इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अल्फा में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी होंगे जबकि ऋतिक रोशन कैमियो में नजर आएंगे.

5. गोलमाल 5: टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली गोलमाल 5 के दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफीशियल कनफर्मेशन नहीं आई है. इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे.

Advertisement

6. भूत बंगला: हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की 14 साल में पहली फिल्म है. इससे पहले उन्होंने हेरा फेरी, भूल भुलैया, गरम मसाला और भागम भाग जैसी सक्सेसफुल फिल्में दी हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बॉलीवुड की यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है.

7. स्काई फोर्स: अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के डायरेक्शन में स्काई फोर्स एक वॉर ड्रामा है. इसमें अक्षय कुमार, निमरत कौर और सारा अली खान लीड रोल में हैं. फिल्म में भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले को दिखाया जाएगा जो 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर जवाबी हमला था. फिल्म 25 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है.

Advertisement

8. हाउसफुल 5: पिछले महीने फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 की कास्ट का खुलासा किया. इसमें अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सनोन, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, संजय दत्त, रितेश देशमुख, बोमन ईरानी और अभिषेक बच्चन समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. यह फिल्म 6 जून, 2025 को रिलीज होने वाली है.

9. जॉली एलएलबी 3: कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फ्रैंचाइजी अपनी तीसरी किश्त के साथ वापसी कर रही है. सुभाष कपूर इसे डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला पिछली किश्तों से अपने किरदार दोहराते हुए नजर आएंगे जबकि सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और आशीष चौधरी भी कलाकारों में शामिल होंगे. IMDb के मुताबिक यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है.

Advertisement

10. लाहौर 1947: आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले आ रही लाहौर 1947, राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रहा एक हिस्टॉरिक ड्रामा है. इसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं. यह फिल्म असगर वजाहत के नाटक जिसने लाहौर नई वेख्या ओ जम्या नई से प्रेरित है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

11. रेड 2: इंडिया टुडे के मुताबिक 2018 की हिट रेड की सीक्वल रेड 2, 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है. राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में इस फिल्म में अजय देवगन आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में नजर आएंगे. ऐसा अधिकारी जो भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News
Topics mentioned in this article