चोरी चोरी चुपके चुपके की मेकिंग के दौरान सलमान ने अरुणा ईरानी के भाई को कर दिया था घायल, पढ़ें क्या हुआ था ऐसा

चोरी चोरी चुपके चुपके अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा अभिनीत यह फिल्म एक विवाहित कपल की कहानी है जो एक युवा सेक्स वर्कर को सरोगेट मां के लिए चुनते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान ने इस एक्टर को कर दिया था घायल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री अरुणा ईरानी के भाई अभिनेता आदि ईरानी ने कई फिल्मों में काम किया है. दिल, बेटा, बाजीगर जैसी फिल्मों में वह अहम रोल में नजर आए. वह चोरी चोरी चुपके चुपके में सलमान खान के साथ नजर आए थे. फिल्मी मंत्र मीडिया के साथ फिल्म की मेकिंग के दौरान की घटना को उन्होंने याद किया. बातचीत में उन्होंने बताया कि भाई जान सेट पर काफी उपद्रव करते थे. उन्होंने याद किया कि सुपरस्टार  ने सेट पर कांच के फ्रेम को  फेंक कर उन्हें खून से लथपथ कर दिया था. आदि ने चोरी चोरी चुपके चुपके में सलमान खान के साथ काम करने के बारे में बात की और बताया कि वह अपनी शर्तों पर कुछ भी करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि अगर वह कुछ करने के लिए तैयार नहीं हैं तो वह बस उसे नहीं करते. आदि ने उनके व्यवहार को अहंकार नहीं बल्कि बचपना बताया.

फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक घटना को याद करते हुए आदि ने कहा, "चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग के दौरान, उन्होंने मुझे कांच के फ्रेम में फेंक दिया. कांच के टुकड़ों ने मेरे चेहरे को घायल कर दिया. खून बह रहा था. बहुत बुरा हाल हुआ था मेरा. अगर मैंने मना नहीं किया होता तो शूटिंग रद्द हो जाती. यह एक से दो महीने के लिए रुक जाती और निर्माताओं को नुकसान होता, लेकिन मैंने निर्माता का साथ दिया."

जब सलमान की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो आदि ने कहा, वो तो बाहर ही निकल गया था. कोई सॉरी नहीं, कुछ नहीं. बेशक, उसने खून देखा, लेकिन चला गया बाहर, अपने कमरे में जाकर बैठ गया. लेकिन अगले दिन, जब मैं शूटिंग के लिए आया, तो उसने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा, 'आदि, मुझे सच में दुख है. मैंने आपकी आंखों में देख भी नहीं सकता. मुझे बहुत बुरा लग रहा है.'' उन्होंने आगे कहा कि सलमान ने उनसे बहुत अच्छे से बात की.चोरी चोरी चुपके चुपके अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा अभिनीत यह फिल्म एक विवाहित कपल की कहानी है जो एक युवा सेक्स वर्कर को सरोगेट मां के लिए चुनते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi News: महिलाओं की मेहनत लाई रंग! रोक दिया टूटे बांध का रिसाव