Salma Hayek: सलमा हायेक 56 की उम्र में भी खूबसूरती और एक्टिंग में हैं लाजवाब, जानें कौन सी हैं उनकी टॉप 10 फिल्में

सलमा हायेक हॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं जो अपने अलग तरह के किरदारों से दिल जीतती आई हैं. आइए नजर डालते हैं उनकी टॉप 10 फिल्मों पर.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमा हायेक की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट
नई दिल्ली:

हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सलमा हायेक की फिल्म 'मैजिक माइक्स लास्ट डांस' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में चैनिंग टैटम और सलमा हायके की केमेस्ट्री फैन्स को पसंद भी आई है. सलमा हायेक हॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो आज भी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं. 56 वर्षीय सलमा हायेक का जन्म 2 सितंबर, 1966 को मेक्सिको में हुआ था. सलमा हायेक ने एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना. वह स्पेनिश, अंग्रेजी और अरबी बोल लेती हैं. सलमान हायेक ने मैक्सिकन टेलीविजन और फिल्मों से करियर शुरू किया, और पहचान हासिल की. सलमा को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान 1995 की फिल्म 'डेस्परैडो' से मिली, जहां उन्होंने एंटोनियो बैंडेरस के साथ एक्टिंग की.आइए एक नजर डालते हैं उनकी टॉप 10 फिल्मों पर 

डेस्पराडो में सलमा हायेक और एंटोनियो बेंडारस

1. डेस्पराडो (1995)

2. फ्रॉम डस्क टिल डॉन (1996)

3. ब्रेकिंग अप (1997)

4. दे वेलोसिटी ऑफ गैरी (1998)

फ्रीडा में सलमा हायेक

5. फ्रीडा (2002)

6. वंस अपॉन अ टाइम इन मेक्सिको (2003) 

बैंडीडास में सलमा हायेक और पेनेलोप क्रूज

7. बैंडीडास (2006)

8. आफ्टर द सनसेट (2004)

9. आस्क द डस्ट (2006)

हिटमैंस वाइफ्स बॉडीगार्ड में सलमा हायेक और सैमुअल जैक्सन

10 . हिटमैंस वाइफ्स बॉडीगार्ड (2021)

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने