सलीम खान ने एक नजर में जान लिया था ये शख्स बनेगा सुपरस्टार, बाजार में दी थी ये सलाह, 33 फ्लॉप फिल्मों के बाद बना चमकता सितारा

एक शख्स को देख सलीम खान ने उसे एक्टर बनने की सलाह दी उसकी मदद भी की. सलीम खान की मदद से जब उस एक्टर को काम मिला तो फिर उसने पलट कर कभी पीछे नहीं देखा और बन गया बॉलीवुड का पहला डिस्को डांसर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलीम खान ने एक नजर में जान लिया था ये शख्स बनेगा बड़ा
नई दिल्ली:

सलमान खान के पिता सलीम खान, बॉलीवुड के उन दिग्गज शख्सियतों में से एक है जिन्होंने बहुत से लोगों के करियर को संवारा है. उनकी लिखी कहानी और संवादों ने अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं. शोले और दीवार जैसी नायाब फिल्में भी उन्हीं की कलम से निकली हैं. वो बॉलीवुड के उन पारखियों में से एक हैं जो शक्लो सूरत देखकर ही ये अंदाजा लगा लेते थे कि उनके सामने मौजूद शख्स बॉलीवुड में किस मुकाम पर पहुंच सकेगा. ऐसे ही एक शख्स को देख सलीम खान ने उसे एक्टर बनने की सलाह दी उसकी मदद भी की. सलीम खान की मदद से जब उस एक्टर को काम मिला तो फिर उसने पलट कर कभी पीछे नहीं देखा और बन गया बॉलीवुड का पहला डिस्को डांसर.

चेहरा देखकर दी सलाह

ये शख्स और कोई नहीं मिथुन चक्रवर्ती थे जो बॉलीवुड में किस्मत तराशने की कोशिश में जुटे हुए थे. ये बात 1976 की है. उन दिनों मिथुन चक्रवर्ती प्ले बॉय नाम की फेमस टेलर शॉप पर अक्सर जाया करते थे. एक दिन उन्हें वहां सलीम खान दिखाई दिए. सलीम खान की नजर भी मिथुन चक्रवर्ती पर पड़ी और वो कुछ देर तक उन्हें ही देखते रहे. इसके बाद वो खुद मिथुन चक्रवर्ती के पास गए और कहा कि भाई तुम्हारे चेहरे में कुछ खास कशिश है. तुम फिल्मों में ट्राई क्यों नहीं करते. मिथुन चक्रवर्ती उस समय तक अच्छे से जानते थे कि सलीम खान कौन हैं और बॉलीवुड में उनकी कितनी धाक हैं. उनके मुंह से अपने लिए ये शब्द सुनकर उन्हें अपने कानों पर ही यकीन नहीं हुआ. मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें बताया कि वो पुणे की एफटीआईआई एक्टिंग स्कूल से ग्रेजुएशन भी पूरा कर चुके हैं.

ऐसे आगे बढ़ी गाड़ी

इसके बाद सलीम खान ने उन्हें यश चोपड़ा का एड्रेस दिया. उस वक्त यश चोपड़ा त्रिशूल मूवी के लिए पूनम ढिल्लो के अपोजिट किसी एक्टर की तलाश कर रहे थे. हालांकि मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात करने के पहले ही वो सचिन को रोल के लिए कास्ट कर चुके थे. लेकिन मिथुन चक्रवर्ती मायूस नहीं हुए क्योंकि सलीम खान की कही बात उन्हें हौंसला दे रही थी. इसके बाद मृगया मूवी में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला. असल कामयाबी मिथुन चक्रवर्ती को मिली साल 1982 में आई मूवी डिस्को डांसर के जरिए. 1993 से 1998 के बीच एक दौर ऐसा भी आया कि उनकी 33 फिल्में लगातार फ्लॉप होती चली गईं. लेकिन इसका असर न उनके करियर पर पड़ा न उनकी डिमांड पर. फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी उनके हाथ में 19 नई फिल्में थीं.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM