डैडी मैं बिलकुल आपकी तरह हूं... सलमान खान ने जब पिता से कही थी ये बात, सलीम खान का जवाब सुन आप भी कहेंगे- क्या सेंस ऑफ ह्यूमर है

Salman khan Copy Of Father: जब सलमान खान ने पिता सलीम खान के पास आकर कहा कि डैडी मैं बिलकुल आपके जैसा हूं तो क्यों ये बात सलीम खान को हजम नहीं हुई, यहां जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Salman khan Father: सेंस ऑफ ह्यूमर के मामले में बेटे सलमान खान से बढ़कर हैं सलीम खान
नई दिल्ली:

सलमान खान बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं. सलमान खान एक्टिंग के साथ साथ कॉमेडी भी बहुत अच्छी करते हैं और उनके सेंस ऑफ ह्यूमर का कोई जवाब ही नहीं है. बिग बॉस की होस्टिंग करते वक्त या किसी रियलिटी शो में शिरकत करते वक्त आप उनकी कॉमेडी देखेंगे तो पेट पकड़कर हंसेंगे. सलमान दिलखुश ही नहीं वाकई शानदार पर्सनैलिटी के मालिक हैं. लेकिन बात जब सेंस ऑफ ह्यूमर की आती है तो सलीम खान यानी सलमान खान के पिता उन पर भारी पड़ते हैं. जी हां, कम ही लोग जानते हैं कि कॉमेडी क्रिएट करने में सलीम खान सलमान खान को भी पानी पिला सकते हैं. पिछले दिनों सलीम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शानदार तरीके से सलमान खान की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं.

वायरल हुआ वीडियो

इस थ्रोबैक वीडियो में सलीम खान कहते हैं कि एक दिन सुबह सलमान खान मेरे पास आए. कुछ गड़बड़ हो गई थी, जो ज्यादातर होती ही रहती है. इस पर ऑडियंस में बैठे लोग हंसने लगे. फिर उन्होंने कहा कि सलमान खान ने मुझसे कहा कि डैडी मैं बिलकुल आपकी तरह हूं. तब मैंने कहा कि ये आपके लिए कॉम्प्लिमेंट होगा, मेरे लिए नहीं है. इस पर लोग तालियां बजाकर हंसने लगे. देखा जाए तो अपने सुपरस्टार बेटे की इस तरह खिंचाई करने का हुनर और हौसला भी केवल सलीम खान के पास ही है.

Advertisement

पिता के साथ रहते हैं सलमान

आपको बता दें कि सलमान खान अभी भी अपने माता पिता के साथ ही रहते हैं. सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर सुपर डुपर हिट फिल्म शोले की कहानी लिखी थी. इसके अलावा भी सलीम खान बॉलीवुड के बेहतरीन राइटर्स में से एक माने जाते हैं. सलीम खान और सलमान खान का रिश्ता भी काफी प्यार भरा है. सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान भले ही दूसरे घरों में रहते हैं लेकिन सलमान खान अभी भी अपने माता पिता के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट ही रहते हैं. सलमान खान ने अपने करियर में कई तरह की परेशानियों और विवादों को झेला है. ऐसे में उनके माता पिता उनके लिए ढाल बनकर साथ खड़े रहे हैं. जिस तरह सलीम खान ने बॉलीवुड में स्थापित होने के लिए संघर्ष किया, ठीक उसी तरह सलमान खान ने भी अपने बलबूते पर बॉलीवुड में खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raksha Khadse Daughter News: केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, कुछ आरोपी गिरफ्तार | NDTV India
Topics mentioned in this article