350 दिन से दर्शकों के दिलोदिमाग पर छाई है साउथ की ये एक्शन फिल्म, ना ये पुष्पा 2 और ना ही कल्कि 2898 एडी

'खानसार' की दुनिया ने ग्लोबल दर्शकों को पूरी तरह से दीवाना कर दिया है और हर कोई इसकी जमकर तारीफ कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सालार ने ओटीटी पर मचाया धमाल
नई दिल्ली:

होम्बले फिल्म्स की 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' ने बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी जबरदस्त फैन क्रेज पैदा कर दिया. फिल्म की भव्यता, धमाकेदार एक्शन, दमदार कहानी और शानदार स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस ने इसे सुपरहिट बना दिया. सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि OTT पर रिलीज के बाद भी इसने नया इतिहास रच दिया. डिज्नी+ हॉटस्टार पर फिल्म लगातार 350 दिनों से ट्रेंड कर रही है और अब भी टॉप 10 में बनी हुई है जो इसे एक और शानदार उपलब्धि बना रहा है!

'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' जिस तरह लगातार सफलता के नए कीर्तिमान बना रही है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. दर्शकों का अब भी फिल्म के लिए जबरदस्त क्रेज बना हुआ है जो बहुत कम फिल्मों के साथ देखने को मिलता है. डिज्नी+ हॉटस्टार पर लगातार 350 दिनों तक ट्रेंड करना इसकी ऐतिहासिक सफलता का बड़ा सबूत है. ये जबरदस्त सफर 'सलार: पार्ट 2 - शौर्यांग पर्वम' के लिए एक मजबूत नींव तैयार कर चुका है, क्योंकि जब पहले पार्ट का इतना क्रेज है तो सीक्वल कुछ और भी बड़ा धमाका करने वाला है!

'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' ने हिंदी टीवी प्रीमियर में भी रिकॉर्ड तोड़ दिए है जहां इसे 30 मिलियन दर्शकों ने देखा. ₹700 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने और OTT पर टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल रहने के बाद अब इसकी सैटेलाइट रिलीज भी जबरदस्त धमाल मचा रही है!

'खानसार' की दुनिया ने ग्लोबल दर्शकों को पूरी तरह से दीवाना कर दिया है और हर कोई इसकी जबरदस्त तारीफ कर रहा है. फिल्म का क्लाइमेक्स एक बड़ा सरप्राइज छोड़ जाता है जो सीधे रास्ता बनाता है 'सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम' के लिए जो 2026 में रिलीज के लिए तैयार है!

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: रक्षा बजट पर क्या बोले Adani Defense CEO Ashish Rajvanshi?