400 दिन से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप 10 में जगह बनाए है साउथ की ये एक्शन फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 700 करोड़

साउथ की एक ऐसी फिल्म है जो 400 दिन पहले ओटीटी पर रिलीज हुई थी, लेकिन इसका जलवा अब भी कायम है और टॉप 10 में जगह बनाए हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
400 दिन से ओटीटी पर राज कर रही है साउथ की ये एक्शन फिल्म
नई दिल्ली:

प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर ने न सिर्फ सिनेमाघरों में धूम मचाई, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी इसका कमाल का जलवा है. प्रभास की एक्शन फिल्म सालार पिछले 405 दिन में जियो हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टॉप 10 फिल्मों में लगातार अपनी जगह बनाए हुए है. सालार 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सालार 20 जनवरी 2024 को बाकी भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. लेकिन हिंदी भाषा में ये जियोहॉटस्टर पर 16 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी. 

सालार का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया था, जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया. फिल्म का बजट लगभग 270 करोड़ रुपये बताया जाता है, जिसमें भव्य सेट्स, एक्शन सीक्वेंस और स्टार कास्ट पर भारी निवेश शामिल था. प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन जैसे सितारों ने फिल्म में जान डाल दी. बॉक्स ऑफिस पर सालार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. भारत में इसकी नेट कलेक्शन 615 करोड़ रुपये रही, जिसमें हिंदी संस्करण ने भी शानदार योगदान दिया.

जियोहॉटस्टार पर सालार की लोकप्रियता का कारण इसका दमदार एक्शन, कहानी और प्रभास का करिश्माई अभिनय माना जा रहा है. प्रशांत नील सालार 2 भी बनाने जा रहे हैं. जिसका नाम सालार पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम रखा गया है. इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. जियो हॉटस्टार पर पिछले 400 दिन से भी ज्यादा समय से टॉप 10 में शामिल होने के साथ ही सालार ने साबित कर दिया कि यह सच्ची पैन-इंडिया सुपरहिट है.

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death News: Maharashtra में कफ सिरप कंपनी पर बड़ा एक्शन, क्या बोले स्वास्थ मंत्री?
Topics mentioned in this article