Salaar Box Office Collection Day 20: नया दिन नया रिकॉर्ड, सालार का 20 दिन बाद भी कायम है जलवा

Salaar Box Office Collection Day 20: सालार का लगातार 20 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, जिसके चलते नए रिकॉर्ड भी कायम हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Salaar Box Office Collection Day 20 सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 20
नई दिल्ली:

Salaar Box Office Collection Day 20: 21 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी रिलीज हुई थी, जिसके बाद 22 दिसंबर को प्रभास की सालार रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन डंकी के मुकाबले सालार की कमाई डबल हो चुकी है, जो कि गुड न्यूज है. वहीं अब 20 दिन बाद भी सालार की कमाई नए रिकॉर्ड बनाने में सक्षम नजर आ रही है, जिसका सबूत यह है कि फिल्म ने 20वें दिन भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इस वीकेंड पर यह कमाई और ज्यादा बढ़ती हुई नजर आने वाली है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 20वें दिन सालार ने 2.05 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में कमाई 400 करोड़ पार हो गई है. वहीं इंडिया ग्रॉस 470.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड 603.05 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है. 

19 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 90.7 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग करने वाली सालार ने दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़, चौथे दिन 46.3 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़, छठे दिन 15.6 करोड़, सातवें दिन 12.1 करोड़ की कमाई की था, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 308 करोड़ हो गया था. जबकि डंकी इसके आधे ही थी. वहीं दूसरे हफ्ते यह कलेक्शन 70.1 करोड़ तक पहुंचा था. वहीं तीसरे हफ्ते यह कलेक्शन 23 करोड़ पार हो गया है. 

Advertisement

बता दें, सालार को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और प्रभास के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट