Salaar Box Office Collection Day 1: पठान, जवान और डंकी से आगे निकली सालार, पहले दिन की धुआंधार ओपनिंग

Salaar Box Office Collection Day 1: प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'सालार' आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. रिलीज होते ही फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Salaar Box Office Collection Day 1: सालार ओपनिंग डे कलेक्शन
नई दिल्ली:

Salaar Box Office Collection Day 1: प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'सालार' आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है. रिलीज होते ही फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रभास की फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी ओपनिंग ली. आपको बता दें कि सालार ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 70 से 80 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया. अब देखना यह है कि वीकेंड पर बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म क्या नए रिकॉर्ड कायम करती है. प्रभास की सालार का कंपटीशन बॉक्स ऑफिस पर एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म डंकी से है. 

प्रभास की फिल्म सालार का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Salaar First Day Collection)
सालार के निर्देशक प्रशांत नील हैं. फैन्स को प्रभास की इस फिल्म से ढेरों उम्मीदें हैं. उनका मानना है कि सालार एक्टर के करियर की बाहुबली सीरीज के बाद अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है. फिल्म में प्रभास के एक्शन अवतार को देखने के लिए भी काफी समय से उत्साहित थे. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन लीड रोल में नजर आई हैं. इसके साथ ही फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे जाने-माने सितारे हैं. श्रुति और प्रभास की साथ में यह पहली फिल्म है.

सालार बनी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म 
गौरतलब है कि प्रभास की सालार ने एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की डंकी को पीछे छोड़ दिया था. इतना ही नहीं, यूएसए में सालार 2023 में किसी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले प्रभास साहो और आदिपुरुष में नजर आ चुके हैं.

Advertisement

सालार मूवी रिव्यू

Advertisement

Featured Video Of The Day
'BMW नहीं मेरी गड्डी तो Maruti 800 है...' Asim Arun ने X पर क्या कहा