जवान, पठान नहीं ये बल्कि इस फिल्म का साल 2023 में ओपनिंग डे पर दुनियाभर में बजा था डंका, पहले दिन किया था इतना कलेक्शन

सभी को लगा था कि शाहरुख खान ने साल 2023 का रिकॉर्ड अपने नाम किया था लेकिन नहीं इस लिस्ट में साउथ के ये स्टार उनसे आगे निकल गए. इस स्टार की फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म का साल 2023 में ओपनिंग डे पर ही बजा था दुनिया भर में डंका
नई दिल्ली:

साल 2023 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत शानदार रहा है. इस साल कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई सालों पुराने रिकॉर्ड ही तोड़ डाले. साल 2023 में शाहरुख खान ने कमबैक किया और उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं. शाहरुख के अलावा सलमान, सनी देओल, रजनीकांत समेत कई कलाकार शानदार फिल्में लेकर आए. इन फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन जानकर ही आप चौंक जाएंगे.  सभी को लगा था कि शाहरुख खान ने साल 2023 का रिकॉर्ड अपने नाम किया था लेकिन नहीं इस लिस्ट में साउथ के ये स्टार उनसे आगे निकल गए. इस स्टार की फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई की है. आइए आपको बताते हैं कौन सी फिल्म किस नंबर पर है.

प्रभास की 'सालार' बनी नंबर वन
2023 में वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है तो वो प्रभास की सालार है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 167 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. वर्ल्डवाइड पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें 167 करोड़ के साथ पहले नंबर पर सालार है. दूसरे नंबर पर लियो (146.15 करोड़) तीसरे नंबर पर आदिपुरुष (137 करोड़) चौथे नंबर पर जवान (126 करोड़), पांचवें नंबर पर एनिमल (115.60 करोड़) और छठे नंबर पर पठान (105 करोड़) है. सलमान खान की टाइगर 3 सातवें नंबर पर और रजनीकांत की जेलर आठवें नंबर पर है.

Advertisement

फैंस को दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार
सालार की बात करें तो इसमें प्रभास और श्रुति हासन लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म का अभी पहला पार्ट ही रिलीज हुआ है और अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. सालार ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. सालार के बाद से प्रभास का क्रेज फिर से फैंस में बढ़ गया है.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam