‘सलाम वेंकी’ में बेटे के सपने को पूरा करती दिखेंगी काजोल, पढ़ें फिल्म से जुड़े डिटेल्स

काजोल अभिनीत सलाम वेंकी का ट्रेलर बाल दिवस के मौके पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. यह फिल्म एक मां की अविश्वसनीय कहानी पर आधारित है, जो अपने बेटे के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन को पूरी तरह से जीने में उसकी मदद करती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
‘सलाम वेंकी’ में बेटे के सपने को पूरा करती दिखेंगी काजोल
नई दिल्ली:

साल के सबसे बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स में से एक काजोल अभिनीत सलाम वेंकी का ट्रेलर बाल दिवस के मौके पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. असल में यह फिल्म एक मां की अविश्वसनीय कहानी पर आधारित है, जो अपने बेटे के सामने आने वाली हर चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन को पूरी तरह से जीने में उसकी मदद करती है. रेवती द्वारा निर्देशित सलाम वेंकी के ट्रेलर में काजोल को एक मां और एक्टर विशाल जेठवा को वेंकटेश उर्फ वेंकी के रूप में दिखाया गया है और इस मां-बेटे के बीच की बॉन्डिंग काफी खास है.

 ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि वेंकी की सेहत बिगड़ती जा रही है, लेकिन इसके बावजूद उसका लक्ष्य अपने सभी सपनों को पूरा करना है. फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुभवी अभिनेत्री और फिल्म निर्माता रेवती ने कहा “सलाम वेंकी एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो उनके दिल के बेहद करीब है. वे कहतीं हैं, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मां असली हीरो होती हैं और सलाम वेंकी के माध्यम से एक ऐसी ही मां के अपने बेटे के लिए बिना शर्त प्यार की इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को बताना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है.”

सुपरस्टार  काजोल ने कहा, “सलाम वेंकी में सुजाता की भूमिका और रेवती मैम के निर्देशन में काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं. जिस दिन मैंने फिल्म के आइडिया के बारे में सुना इसने मेरे दिल को बहुत गहराई से छू लिया और मैं यह जान गई कि किसी भी हाल में मुझे इस अद्भुत कहानी का हिस्सा बनना है.”

फिल्म के निर्माता सूरज सिंह ने कहा, “काजोल और रेवती मैम के साथ जुड़ना एक अद्भुत अनुभव था. वास्तव में हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि हम दर्शकों को इतनी सुंदर और शक्तिशाली कहानी देने में सक्षम हुए और हमें पूरा विश्वास है कि सलाम वेंकी एक ऐसी कहानी है, जो लाखों दिलों को छू लेगी.”

उत्साह से लबरेज निर्माता श्रद्धा ने कहा कि, “सलाम वेंकी हम सभी के लिए बेहद खास प्रोजेक्ट है. साथ ही काजोल, रेवती मैम और अन्य प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम करना सौभाग्य की बात है. हमने इस फिल्म को प्यार से बनाया है और हम वास्तव में यह उम्मीद करते हैं कि दर्शक इसे खुले हाथों से स्वीकार करेंगे और इसे अपना प्यार और समर्थन देंगे.”

काजोल और विशाल जेठवा के अलावा, फिल्म में राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सलाम वेंकी का निर्देशन रेवती ने किया है. फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: Thackeray ब्रदर्स, Marathi VS Non Marathi पर Sanjay Raut का बड़ा बयान