सैयामी खेर ने अपकमिंग फिल्म के लिए अपनाया नरगिस दत्त का लुक, PHOTOS देख कर आप भी कहेंगे वाह

गुज़रे ज़माने की एक्ट्रेस नरगिस दत्त में कुछ ऐसा था, जो उनकी खूबसूरती और प्रतिभा आज भी सराही जाती है. कई युवा अभिनेत्रियों ने इसे आज़माया है लेकिन बहुत कम ही सफल रही हैं. सैयामी खेर की लेटेस्ट तस्वीरों में अभिनेत्री के बीते दिनों की झलक पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सैयामी खेर की लेटेस्ट तस्वीरें नरगिस दत्त से प्रेरित
नई दिल्ली:

गुज़रे ज़माने की एक्ट्रेस नरगिस दत्त में कुछ ऐसा था, जो उनकी खूबसूरती और प्रतिभा आज भी सराही जाती है. कई युवा अभिनेत्रियों ने इसे आज़माया है लेकिन बहुत कम ही सफल रही हैं. सैयामी खेर की लेटेस्ट तस्वीरों में अभिनेत्री के बीते दिनों की झलक पा सकते हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में जो एक आगामी फिल्म से हैं. उनका लुक लेजेंडरी नरगिस दत्त से प्रेरित है. सैयामी ने एक साधारण सूती साड़ी पहनी है, एक साधारण बिंदी के साथ. यह लुक 1958 में उनकी फिल्म लाजवंती में नरगिस के लुक से प्रेरित है. 

सैयामी कहती हैं, ''नरगिस दत्त एक लेजेंड हैं और उनसे सिर्फ तुलना करना ही मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ है और यह तुलना एक सम्मान की तरह महसूस होती है. वह किसी भी रूप में अच्छी थीं, चाहे वह अभिनय हो, सुंदरता हो, या प्रतिभा. मुझे उनकी अधिकांश फिल्में पसंद हैं, श्री 420, आग और मदर इंडिया मेरी पसंदीदा हैं. मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि उस युग में रहना और फिर फिल्में करना कैसा होता होगा. मुझे ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें और फिल्में पसंद हैं. वास्तव में मेरे लिए एक ऐसी फिल्म करना एक सपना है जो ब्लैक एंड व्हाइट होगी." 

सैयामी का 2022 एक व्यस्त वर्ष रहा है. उन्होंने गुलशन देवैया के साथ एक अनटाइटल प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया है, जिसकी शूटिंग हैदराबाद में जारी है. वह राहुल ढोलकिया की अग्नि, एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के लिए स्कैम 1992 फेम प्रतीक गांधी के साथ भी काम कर रही हैं. यह फिल्म अग्निशामकों पर आधारित है. इस फिल्म की भी शूटिंग इस महीने शुरू हो चुकी है और ज़्यादातर शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी. इसके अलावा, वह जल्द ही ब्रीद इनटू द शैडो सीजन 3 और घूमर में अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आएंगी.
 

Advertisement

ब्रह्रास्त्र के पर्दे पर रिलीज होने के दिन आलिया-रणबीर ने क्या किया, यहां जानिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Hostage Crisis: पाक की हार का सच, Baloch Militants ने खोली झूठ की पोल|Jaffar Express Hijack