सैयारा की हीरोइन अब ओटीटी पर, न्याय की जंग लड़ेगी अनीत पड्डा

सैयारा की सक्सेस के बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की अगली फिल्म की चर्चा गर्म हो गई है. खबर है कि वो अब ओटीटी पर नई सीरीज के साथ आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनीत पड्डा की अगली फिल्म ओटीटी पर!
नई दिल्ली:

खबर है कि अनीत पड्डा की अगली फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. न्याय नाम की इस सीरीज को 'बार बार देखो' फेम नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया डायरेक्ट करेंगे. यह किसी भी युवा कलाकार के लिए एक अच्छा प्रोजेक्ट हो सकता है लेकिन अनीत के फैन्स इस बात से निराश हो सकते हैं कि 'सैय्यारा' जैसी बड़ी हिट फिल्म देने के बाद वह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जा रही हैं. हालांकि यह पूरी सच्चाई नहीं है.

अनीत के लिए आगे क्या है?

एचटी डिजिटल से बात करते हुए इंडस्ट्री से जुड़े सोर्स ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अनीत के 'सैय्यारा' साइन करने से पहले शूट किया गया था. 'सैय्यारा' की प्रोडक्शन कंपनी वाईआरएफ, फिल्म की सफलता के बाद अनीत को थिएटर में हीरोइन के तौर पर आगे बढ़ाना चाहती है.

एक सोर्स ने बताया, "अनीत वाईआरएफ के लिए बड़े पर्दे की हीरोइन हैं. न्याय की शूटिंग सैयारा साइन करने से पहले ही हो चुकी थी और इसका थिएटर की हीरोइन के रूप में उनके आगे के करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एक लड़की जो सिनेमाघरों में शायद ₹400 करोड़ की हिट फिल्म दे रही है सिर्फ 22 साल की उम्र में एक सच्ची जेन जी स्टार है, उसे थिएटर के लिए ही रखा जाएगा. उसे एक पीढ़ी का चेहरा बनाने की बड़ी प्लानिंग हैं और यह उसकी थिएटर इक्विटी को मजबूत करके ही हासिल किया जा सकता है."

क्या है न्याय ?

न्याय में अनीत के साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर होंगे. यह असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक सीरीज है. PeepingMoon.com की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "शो की शूटिंग पिछले साल हुई थी और अब इसे जल्द ही एक लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर किया जाएगा. यह आस्था और कानून की जटिलताओं के बारे में एक मनोरंजक कहानी होगी. फातिमा एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं, जबकि अनीत एक 17 वर्षीय लड़की के किरदार में हैं जो एक शक्तिशाली आध्यात्मिक नेता द्वारा यौन उत्पीड़न के बाद न्याय के लिए लड़ रही है."

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Controversy: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक और बयान, क्यों मच गया विवाद? |X Ray Report