चंकी पांडे के भतीजे की डेब्यू फिल्म सैयारा के साथ होने जा रहा कुछ ऐसा, टीजर देख फैंस बोले- साल की पक्की सुपरहिट

यशराज फिल्म्स यानी वाईआरएफ ने मोहित सूरी की मचअवेटेड फिल्म 'सैयारा' का टीजर रिलीज किया है, जिसमें चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और अनीत पड्डा एक इमोशनल लव स्टोरी में नज़र आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Saiyaara Official Teaser: चंकी पांडे के भतीजे की डेब्यू फिल्म सैयारा का आया टीजर
नई दिल्ली:

यशराज फिल्म्स (YRF) और रोमांटिक फिल्मों के मास्टर मोहित सूरी की जोड़ी जब एक साथ आती है, तो दर्शकों की उम्मीदें आसमान छूने लगती हैं. इसी बीच YRF ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैयारा' का दिल छू लेने वाला टीजर जारी कर दिया है, जिससे एक बार फिर रोमांस को बड़े पर्दे पर जिंदा करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इस फिल्म के जरिए यशराज फिल्म्स चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे को हिंदी सिनेमा में बतौर हीरो लॉन्च कर रही है. उनके साथ नजर आएंगी अनीत पड्डा, जिन्होंने वेब सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई  में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था.

टीज़र में फिल्म के टाइटल ‘सैयारा' का भी खूबसूरत मतलब बताया गया है. शब्दार्थ के अनुसार, सैयारा एक भटकता हुआ खगोलीय पिंड होता है, लेकिन शायरी में यह शब्द किसी चमकदार, स्वप्निल, और अप्राप्य चीज या व्यक्ति को दर्शाने के लिए प्रयोग होता है—एक ऐसा सितारा जो हमेशा चमकता है, राह दिखाता है, पर कभी पूरी तरह पास नहीं आता. वहीं खास बात यह है कि यह पहली बार है जब मोहित सूरी और आईआरएफ साथ आए हैं. इस कोलाब की पहली झलक देखने के बाद फैंस का कहना है कि फिल्म साल की पक्की सुपरहिट होगी. 

मोहित सूरी, जो इस साल अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे कर रहे हैं, इससे पहले आशिकी 2, मलंग, और एक विलेन जैसी हिट रोमांटिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वहीं, वाईआरएफ की 50 साल की गौरवशाली यात्रा में यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा की रची गई रोमांटिक फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार पल दिए हैं. सैयारा 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Featured Video Of The Day
Patna Atal Path पर भारी बवाल, VVIP काफिले पर हमला, पुलिस पर पथराव-आगजनी, Firing और लाठीचार्ज